सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर। लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले के कलेक्टर श्याम धावडे व पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू औचक निरीक्षण करने वाड्रफनगर पहुंचे. नगर के राजीव गांधी चौक पर एसपी व कलेक्टर कुर्सी लगाकर आने जाने वाले लोगों को मास्क लगाने को प्रेरित किया. वहीं नगर पंचायत के स्टाफ और पुलिस ने मास्क ना लगाने वाले लोगों पर चलानी कार्रवाई की गई

आपको बता दें कि बलरामपुर जिले में वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत लगातार कोरोना के बढ़ते दिख रहे हैं।जिसके बाद कलेक्टर व एसपी अंतर्राज्यीय धनवार बाडर पर पहुचे व कोरोना चेक पोस्ट का निरीक्षण भी किया. इस दौरान कलेक्टर ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सभी लोग कोरोना संक्रमण से बचने हेतु मास्क का उपयोग करें. वहीं जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले.

उन्होंने वार्ड ऑफ नगर विकासखंड अंतर्गत लगने वाले सभी हाट बाजार को आगामी आदेश तक बंद करने का आदेश दिया है. इस दौरान वाड्रफनगर एसडीएम विशाल महाराणा, वाड्रफनगर एसडीओपी दुर्गेश जयसवाल, बसंतपुर थाना प्रभारी राजकुमार लहरे, जनपद सीईओ वेद प्रकाश पांडे, तहसीलदार नायब तहसीलदार व अन्य कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे.