रायपुर. रायपुर रेल मंडल में दिनांक 19 से 25 नवंबर तक कौमी एकता सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमें सप्ताह के दौरान चुने हुए खास विषयों पर सेमिनार, विशेष शैक्षिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गये. इस मौके पर प्रत्येक दिन के कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता, अल्पसंख्यकों के कल्याण, भाषाई सौहार्द, कमजोर तबके और सांस्कृतिक एकता, महिला दिवस, संरक्षण दिवस जैसे विषयों पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किये गये.

इसी कड़ी में गुरुवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल रेल प्रबंधक, कार्यालय के सभागार में महिला सशक्तिकरण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सक्रों की अध्यक्षा रेखा कौशल, आरती लकड़ा, संजीता चौधरी, सहित अन्य सक्रों पदाधिकारी, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक मेघा अग्रवाल सहित सभी महिला कर्मी उपस्थित रही, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक मेघा अग्रवाल ने इस पर प्रकाश डाला एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अपने-अपने वक्तव्य रखे.

रेखा कौशल ने राष्ट्रीय अखण्डता में महिलाओं का योगदान एवं साहस के साथ अपने पदों पर कर्तव्य निष्ठा के साथ की प्रशंसा की तथा सर्वाधिक कठिन परिस्थिति में भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाली महिला कर्मियों के सामंजस्य की तारीफ की. आजकल वैवाहिक संबंधों में तनाव होने का प्रमुख कारण समान रूप से लड़के-लड़कियों का पालन-पोषण न होना है. हम सभी की यह सामाजिक जिम्मेदारी है की लड़के-लड़कीयों में भेद न करें.

इस अवसर पर सभी महिला अधिकारियों एवं महिला कर्मियों ने सामाजिक परिवेश में स्थित माहौल में घटित संस्मरणों को शेयर किया एवं कार्यस्थल पर महिलाओं से यौन उत्पीड़न के विरुद्ध जागरुक करने, नियम व अधिकारों एवं निहित मुद्दों पर चर्चा की गई, झूला घर, रेलवे कॉलोनी में उच्च श्रेणी का ब्यूटी पार्लर, योगा प्रशिक्षण, सेनटरी डिस्पेन्सर, मेडिटेशन, महिलाओ के लिए विशेष स्वास्थ्य चैकअप कैम्प जैसी सुविधाऐं दिऐ जाने पर सक्रों की अध्यक्षा ने चर्चा की.