शब्बीर अहमद, भोपाल। रतलाम मंडल में धोसवास-नामली स्टेशन के मध्य दोहरीकरण कार्य किया जाना है। इस कार्य के चलते भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित करने का फैसला लिया गया है।

मार्ग परिवर्तित गाड़ियां-

1.गाड़ी संख्या 19711 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 18.03.2024 एवं 19.03.2024 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया सवाई माधोपुर-कोटा-नागदा-उज्जैन-संत हिरदाराम नगर होते हुए गंतव्य को जाएगी।

2.गाड़ी संख्या 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस दिनांक 19.03.2024 एवं 20.03.2024 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-उज्जैन-नागदा-कोटा-सवाई माधोपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।

3.गाड़ी संख्या 12720 हैदराबाद–जयपुर एक्सप्रेस दिनांक 18.03.2024 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-उज्जैन-नागदा-कोटा-सवाई माधोपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।

4.गाड़ी संख्या 12719 जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस दिनांक 20.03.2024 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया सवाई माधोपुर-कोटा-नागदा-उज्जैन-संत हिरदाराम नगर होते हुए गंतव्य को जाएगी।

5.गाड़ी संख्या 17019 हिसार-हैदराबाद एक्सप्रेस दिनांक 19.03.2024 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया सवाई माधोपुर-कोटा-नागदा-उज्जैन-संत हिरदाराम नगर होते हुए गंतव्य को जाएगी।

रेलवे ने यात्रियों से असुविधा से बचने के लिए अपील की है। रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके फिर यात्रा प्रारम्भ करें।

Lalluram Exclusive VIDEO: जबलपुर रेलकर्मी हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट, प्रेमी के साथ फरार बेटी का CCTV आया सामने

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H