नई दिल्ली . दिल्ली से लेकर सऊदी अरब तक भीषण गर्मी की मार जारी है. बीते कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर के अस्पतालों में अचानक बड़ी संख्या में ऐसे लोग पहुंचाए जा रहे हैं जो लावारिस हालत में सड़कों पर पड़े मिले. इनमें से ज्यादातर की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो जा रही है.

पिछले 48 घंटों में दिल्ली के बड़े अस्पतालों में 24 लोगों की मौत हो गई. वहीं 300 से अधिक लू के मरीजों को अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में बुधवार को लू के 15 मरीज भर्ती किए गए. वहीं लू के पांच संदिग्ध मरीजों की मौत हो गई. अस्पताल में अभी तक लू के 65 मरीज भर्ती किए जा चुके हैं, जबकि कुल नौ मरीजों ने अभी तक दम तोड दिया है.

दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय शुक्ला के मुताबिक, वर्तमान में हीट स्ट्रोक के लक्षण वाले 23 मरीज भर्ती हैं. इनमें 12 मरीज गंभीर हालत में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. उन्होंने बताया कि उनके अस्पताल में पिछले तीन दिनों में लू के लक्षण वाले सात लोगों की मौत हो चुकी है. लोकनायक अस्पताल में बुधवार को चार लोग मृत हालत में लाए गए. यहां तीन दिन के अंदर लू के 25 मरीज पहुंचे. सबसे ज्यादा 16 मरीज 18 जून को पहुंचे. वहीं 20 मृत लोग कैजुअल्टी में लाए गए. सोमवार को यह संख्या चार थी. मंगलवार को यह आंकड़ा 12 पहुंच गया.

फरीदाबाद के सरकारी अस्पताल में 31 शव पहुंचे 24 घंटे में बीके अस्पताल में बने शवगृह में 31 शव पहुंचाए गए. इनमें से 12 शव लावारिस हालत में मिले.

गाजियाबाद में 15 की मौत 24 घंटों में एमएमजी, संयुक्त अस्पताल में लाए गए 15 लोगों की मौत हो गई. आशंका है कि इनकी मौत लू से हुई है.

इस बीच स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने केंद्र सरकार के अस्पतालों की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को बेहतर देखभाल प्रदान करने के लिए सभी अस्पताल तैयार रहें. गर्मी का कहर

68 भारतीय समेत 600 हज यात्रियों की मौत

हज यात्रा के दौरान लू से 68 भारतीयों समेत अब तक 600 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अमेरिका के फीनिक्स में तापमान 45 डिग्री तक दर्ज किया जा रहा है. उधर, ब्रिटेन में 26 डिग्री तापमान पहुंचने पर लू का अलर्ट जारी किया गया है.

55 वर्ष में मंगलवार की रात सबसे गर्म रही

दिल्ली में मंगलवार रात 55 वर्षों में सबसे ज्यादा गर्म रही. मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का न्यूनतम तापमान 35.2 डिग्री दर्ज किया गया जो कि मौसम विभाग के पास मौजूद 55 वर्ष के रिकार्ड में सबसे ज्यादा है.