नई दिल्ली. हरियाणा के झज्जर में कोहरे की वजह से बड़ा हादसा हो गया. यह हादसा रोहतक- रेवाड़ी हाइवे पर के पास हुआ है जहां करीब 50 गाड़ियां आपस में टकरा गईं है. इस घटना में 7 लोगों की मौत हो गए, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. मृतकों में 6 महिलाएं बताई जा रही हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक झज्जर के बादली फ्लाईओवर पर दो गाड़ियां टकरा गईं. इसके बाद पीछे से आ रही स्कूल बस, कार और कई बड़ी गाड़ियां एक के बाद एक टकरा गईं. इस घटना के बाद हाइवे पर करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. कोहरे के कारण गाड़ियों के ड्राइवर सामने का हिस्सा नहीं पाए, जिस कारण बड़ी दुर्घटना हुई है.
हादसे की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन और सुरक्षा दल मौके पर पहुंच गए है. हादसे के बाद वाहनों में फसे लोगों को निकाला जा रहा है. वहीं घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया जा रहा.