चंडीगढ़. पंजाब की सरकारी एजेंसी वेरका ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए दूध और डेयरी उत्पादों की कीमतों में कमी की घोषणा की है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को ऐलान किया कि 22 सितंबर से वेरका के दूध और अन्य उत्पादों की कीमतों में कटौती लागू होगी, जो केंद्र सरकार के जीएसटी 2.0 सुधारों के तहत आवश्यक डेयरी वस्तुओं पर टैरिफ में कमी के अनुरूप है। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि वेरका, जो पंजाब के सहकारी किसान मॉडल का एक भरोसेमंद ब्रांड है, ने दूध और डेयरी उत्पादों की कीमतों में उल्लेखनीय कमी की है।
नई कीमतों के तहत दूध (स्टैंडर्ड, टोन्ड और डबल टोन्ड) 2 रुपये प्रति लीटर, वेरका घी 30-35 रुपये प्रति किलोग्राम/लीटर, टेबल बटर 30 रुपये प्रति किलोग्राम, बिना नमक वाला मक्खन 35 रुपये प्रति किलोग्राम, प्रोसेस्ड पनीर 20 रुपये प्रति किलोग्राम और पनीर 15 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ता होगा। इसके अलावा, आइसक्रीम (गैलन, ब्रिक्स और टब) की कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई है।

सीएम मान ने कहा कि यह कटौती न केवल उपभोक्ताओं को महंगाई से राहत देगी, बल्कि संगठित डेयरी उत्पादों की मांग को भी बढ़ाएगी।
- विधानसभा शीतकालीन सत्र : छत्तीसगढ़ अंजोर 2047 पर विस्तृत चर्चा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने प्रदेश के दीर्घकालिक विकास विज़न का रखा स्पष्ट रोडमैप
- Rajasthan News: सेशन न्यायाधीश के आदेश को बताया क्षेत्राधिकार से परे, हाईकोर्ट ने जताई आपत्ति, चीफ जस्टिस के संज्ञान में लाने के निर्देश
- दिल्ली पहुंचे CM डॉ. मोहन, सरकार के 2 साल पूरे होने पर गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात
- नवीन पटनायक के सैलरी बढ़ोतरी न लेने की घोषणा को लेकर गरमाई सियासत: BJP और कांग्रेस ने की आलोचना, कहा- यह सिर्फ एक राजनीतिक स्टंट
- बगहा में जेडीयू ने संगठन को किया मजबूत, प्रभात रंजन सिंह बने कार्यकारी जिलाध्यक्ष


