इमरान खान, खंडवा। आज कल बदलते खानपान की वजह से बाल झड़ने की समस्या आम हो गई है। युवावस्था में ही कई लोगों को इससे गुजरना पड़ता है। लेकिन क्या आपने सोचा है कि यह किसी की मौत की वजह भी बन सकती है। नहीं न, लेकिन ऐसा हुआ है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (khandwa) जिले से सुसाइड (Suicide) का बेहद अजीब मामला सामने आया है जहां एक युवक ने बाल झड़ने (Hair Fall) की वजह से आत्महत्या कर ली। उसे लगता था कि वह अच्छा नहीं दिखता है, इस वजह से उसने कीटनाशक (pesticide) पीकर अपनी जान दे दी। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। 

कपड़ा व्यापारी की बच्ची के अपहरण का प्रयास: 2 नाबालिग को पुलिस ने पकड़ा, IIT-JEE करने किडनैप कर फिरौती मांगने का था प्लान

दरअसल खंडवा के खेरदा गांव के रहने वाले राहुल बाल झड़ने से काफी परेशान था। वह समझता था कि बाल न होने की वजह से वह सुंदर नहीं लगता है। परिजनों का कहना है कि मृतक मानसिक रोगी था और बाल झड़ने की समस्या से वह काफी तनाव में रहता था। वह किसी से ज्यादा बातचीत भी नहीं करता था। इस वजह से उसने कीटनाशक पी लिया। बदहवास हालत में परिजन राहुल को तुरंत जिला अस्पताल लेकर आए। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इधर पुलिस परिजनों के बयान दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

कलेक्टर और SP पर भड़क गए केंद्रीय मंत्री सिंधिया, लोगों के सामने ही लगा दी क्लास, देखें VIDEO

क्यों झड़ते हैं बाल ?

बता दें कि हेयर फॉल न केवल शारीरिक बल्कि भावनात्मक रूप से भी व्यक्ति को प्रभावित करता है। बाल झड़ने के कई कारण से सकते हैं। कई लोगों का मानना है कि बार बार होने वाले तनाव से भी हेयर फॉल होता है। ऐसा होता भी है लेकिन यह ही हेयर फॉल का इकलौता कारण नहीं हैं। कई ऐसी मेडिकल कंडीशन हैं, जो बालों के झड़ने के लिए जिम्मेदार हैं।

बढ़ती उम्र में झड़ते हैं बाल 

बढ़ती उम्र बाल झड़ने का ऐसा कारण है, जिसे नकारा नहीं जा सकता। जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, बालों का विकास धीमा होने लगता है और हेयर फॉलिकल्स बालों को उत्‍पादन रोक देते हैं। जिससे बाल न केवल पतले हो जाते हैं, इनकी लेंथ भी कम होती जाती है।

दवाओं के साइड इफेक्ट्स से भी होता है हेयर फॉल

बता दें कि दवाओं के साइड इफेक्‍ट के कारण भी हेयर फॉल होते हैं। कुछ तरह की दवाएं बालों को नुकसान पहुंचाती हैं। इनमें खून पतला करने की दवा, ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव और एंटी इंफ्लेमेटरी दवाएं हेयर फॉल का कारण बन सकती हैं।

बालों पर प्रयोग करना

बालों पर काफी प्रयोग करना भी आपके बाल झड़ने की वजह बन सकती है। कई लोग बार-बार अपना शैंपू बदलते हैं और बालों पर कलर करते हैं। इसकी वजह से भी हेयर फॉल होता है।   

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m