गोराया. गोराया फिल्लौर में आज सुबह हुई तेज बारिश व तूफान के कारण जनजीवन काफी अस्त-व्यस्त हुआ है वहीं इस तूफान के कारण कई जगह पर वृक्ष भी टूट कर गिरे हैं।

वही गांव दोसांझ खुर्द के फाटक नंबर SPL 85 पर तूफान के कारण पेड़ टूटकर ट्रैक पर आ गिरा जिस कारण करीब आधा घंटा रेलवे ट्रैक बंद रहा (Jalandhar-Delhi railway track closed) जिसके कारण कई ट्रेनें भी प्रभावित हुई इस दौरान एक ट्रेन गोराया रेलवे स्टेशन पर भी करीब आधा घंटा सुपरफास्ट 2460 गाड़ी नंबर डाउन ट्रैक पर खड़ी रही जो 8:20 पर आई 9:13 पर रवाना हुई।

वहीं रेलवे विभाग के कर्मचारियों की ओर से ट्रैक को खाली करवाने के लिए अपनी लेबर लगाकर पेड़ को हटाया गया जिसके बाद अब ट्रैक चालू किया गया है।
रेलवे के कर्मचारी हजारीलाल ने बताया के तेज बारिश के कारण फिल्लौर से उन्हें आने में समय लगा जिस कारण थोड़ी देरी हुई है क्योंकि बरसात व तूफान काफी तेज था। अब ट्रैक चालू हो गया है।

- कल बिहार दौरे पर आएंगे गृहमंत्री अमित शाह, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दी कार्यक्रम की पूरी जानकारी
- खबर का असर : व्यावसायिक शिक्षकों का प्रशिक्षण स्थगित, फंड खत्म करने छात्रों की परीक्षा के बीच चल रहा था कार्यक्रम
- रायपुर रेलवे स्टेशन में किसके संरक्षण में चल रहा खेल? कार पार्किंग को बना दिया टू व्हीलर पार्किंग… हो रही 20-20 रुपए की अवैध वसूली
- खाते में अचानक आए 1 करोड़ रुपए, बैंक वालों ने बुला ली पुलिस, अकाउंट चेक करते ही हैरान रह गए सभी
- Navratri Special, Dry Fruit Halwa Recipe: व्रत के लिए बनाएं स्वादिष्ट और पौष्टिक ड्राई फ्रूट हलवा…