लक्ष्मीकांत बंसोड़, डौंडी। पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश की वजह से बालोद जिले के डौंडी में नदी-नाले उफान पर है। जिसकी वजह से यातायात बाधित हो गया है। जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रदेश में शनिवार-रविवार रात्रि से लगातार बारिश हो रही है। जिसकी वजह से डौंडी इलाके में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। डौंडी चारामा मुख्य मार्ग पर स्थित दिघवाडी नाला भी उफान पर है।

बताया जा रहा है कि यहां दिघवाडी नाला अपनी सामान्य स्थिति से 3 फीट ऊपर बह रहा है। बताया जा रहा है कि नाले का पानी पुलिया से 3 फीट ऊपर बह रहा है। सड़क मार्ग बाधित होने की वजह से यहां जाम लगा हुआ है साथ ही आस-पास के 15 गांवों का संपर्क भी टूट गया है।