भारी गर्मी के बीच आज जालंधर शहर में बिजली सप्लाई बंद रहेगी, जिसके चलते इसके आसपास के इलाकों के रहने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जानकारी के अनुसार अलग अलग फीडरों की मुरम्मत के कारण 22 अप्रैल को शहर के दर्जनों इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी।
इसके साथ ही 66 के.वी. रेडियल सब-स्टेशन (बशीरपुरा) से चलते 11 के.वी. फगवाड़ा गेट फीडर की अंडरग्राऊंड केबल बदलने के चलते उक्त सब-स्टेशन से चलते प्रताप बाग, मंडी रोड, सैंट्रल मिल, रेलवे रोड, अड्डा होशियारपुर, लक्ष्मीपुरा फीडरों की बिजली सप्लाई सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी।
यह सभी इलाके होने प्रभावित
इस दौरान आवां मोहल्ला, रियाजपुरा, चहार बाग, रस्ता मोहल्ला, खोदियां मोहल्ला, प्रताप बाग, फगवाड़ा गेट, सैदां गेट, चौंक सूदां, लक्ष्मीपुरा, कोट पक्षीयां, संतोशी नगर, ढन्न मोहल्ला, किला मोहल्ला, शेखां बाजार, अड्डा होशियारपुर एरिया, काजी मोहल्ला, अटारी बाजार, मडी रोड, प्रताप रोड, किशनपुरा, अजीत नगर, बलदेव नगर, दौलतपुरी, जगतपुरा व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे। वहीं, पटेल चौक सब-स्टेशन से चलता 11 के.वी. संगत सिंह नगर फीडर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा, जिससे संगत सिंह नगर, कबीर नगर, रोज पार्क, गुलाब देवी रोड, विंडसर पार्क आदि इलाके प्रभावित होंगे।

इसके साथ ही नूरपुरबेदी इलाके में बिजली गुल होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि 66 के.वी. सब-स्टेशन बजरूड़ के अंतर्गत आने वाले टिब्बा टप्परियां फीडर की बिजली आपूर्ति 22 अप्रैल को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक आवश्यक मरम्मत के लिए बंद रहेगी।
- खबर का असर: स्वास्तिक नर्सिंग होम को CMHO ने जारी किया नोटिस, तीन दिनों के भीतर मांगा जवाब
- एफएडीए 7वें रिटेल कॉन्क्लेव में जीके ग्रुप को 3 राष्ट्रीय पुरस्कार, ऑटोमोबाइल रिटेल में उत्कृष्टता के लिए मिला सम्मान
- पति-पत्नी और दो बच्चों की हत्या की गुत्थी : हत्याकांड के पीछे पैतृक जमीन! बरामद हथियार और रिश्तेदारों पर जांच का फोकस
- आपदा से हुए नुकसान का खुद आकलन करेंगे सीएम, मंत्रियों को भी निर्देश, कैबिनेट बैठक में हुआ निर्णय
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली में नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन से की सौजन्य मुलाकात, पुष्पगुच्छ भेंट कर दी बधाई