भारी गर्मी के बीच आज जालंधर शहर में बिजली सप्लाई बंद रहेगी, जिसके चलते इसके आसपास के इलाकों के रहने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जानकारी के अनुसार अलग अलग फीडरों की मुरम्मत के कारण 22 अप्रैल को शहर के दर्जनों इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी।
इसके साथ ही 66 के.वी. रेडियल सब-स्टेशन (बशीरपुरा) से चलते 11 के.वी. फगवाड़ा गेट फीडर की अंडरग्राऊंड केबल बदलने के चलते उक्त सब-स्टेशन से चलते प्रताप बाग, मंडी रोड, सैंट्रल मिल, रेलवे रोड, अड्डा होशियारपुर, लक्ष्मीपुरा फीडरों की बिजली सप्लाई सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी।
यह सभी इलाके होने प्रभावित
इस दौरान आवां मोहल्ला, रियाजपुरा, चहार बाग, रस्ता मोहल्ला, खोदियां मोहल्ला, प्रताप बाग, फगवाड़ा गेट, सैदां गेट, चौंक सूदां, लक्ष्मीपुरा, कोट पक्षीयां, संतोशी नगर, ढन्न मोहल्ला, किला मोहल्ला, शेखां बाजार, अड्डा होशियारपुर एरिया, काजी मोहल्ला, अटारी बाजार, मडी रोड, प्रताप रोड, किशनपुरा, अजीत नगर, बलदेव नगर, दौलतपुरी, जगतपुरा व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे। वहीं, पटेल चौक सब-स्टेशन से चलता 11 के.वी. संगत सिंह नगर फीडर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा, जिससे संगत सिंह नगर, कबीर नगर, रोज पार्क, गुलाब देवी रोड, विंडसर पार्क आदि इलाके प्रभावित होंगे।

इसके साथ ही नूरपुरबेदी इलाके में बिजली गुल होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि 66 के.वी. सब-स्टेशन बजरूड़ के अंतर्गत आने वाले टिब्बा टप्परियां फीडर की बिजली आपूर्ति 22 अप्रैल को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक आवश्यक मरम्मत के लिए बंद रहेगी।
- दिल्ली पुलिस का एक्शन, 20 से ज्यादा केस, 2 साल से फरार; महिला हिस्ट्रीशीटर मीता गिरफ्तार
- ‘जान से मारकर ड्रम में भर दूंगी’… पराए मर्द के लिए महिला ने पति को धमकाया, युवक ने डर के मारे प्रेमी से करा दी शादी, जानिए बीवी से ‘बला’ बनने तक की कहानी
- उत्तराखंड के 8.28 लाख अन्नदाताओं को मिली 184.25 करोड़ की किसान सम्मान निधि, सीएम ने जताया पीएम का आभार
- सियासतः कमलनाथ की पॉलिटिकल पिच पर वापसी, गोंगपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को दिलाई कांग्रेस की सदस्यता
- बिहार किसान उत्सव दिवस में शामिल हुए केंद्रीय कृषि मंत्री, शिवराज सिंह बोले- मैं किसान का सेवक हूं