भारी गर्मी के बीच आज जालंधर शहर में बिजली सप्लाई बंद रहेगी, जिसके चलते इसके आसपास के इलाकों के रहने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जानकारी के अनुसार अलग अलग फीडरों की मुरम्मत के कारण 22 अप्रैल को शहर के दर्जनों इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी।
इसके साथ ही 66 के.वी. रेडियल सब-स्टेशन (बशीरपुरा) से चलते 11 के.वी. फगवाड़ा गेट फीडर की अंडरग्राऊंड केबल बदलने के चलते उक्त सब-स्टेशन से चलते प्रताप बाग, मंडी रोड, सैंट्रल मिल, रेलवे रोड, अड्डा होशियारपुर, लक्ष्मीपुरा फीडरों की बिजली सप्लाई सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी।
यह सभी इलाके होने प्रभावित
इस दौरान आवां मोहल्ला, रियाजपुरा, चहार बाग, रस्ता मोहल्ला, खोदियां मोहल्ला, प्रताप बाग, फगवाड़ा गेट, सैदां गेट, चौंक सूदां, लक्ष्मीपुरा, कोट पक्षीयां, संतोशी नगर, ढन्न मोहल्ला, किला मोहल्ला, शेखां बाजार, अड्डा होशियारपुर एरिया, काजी मोहल्ला, अटारी बाजार, मडी रोड, प्रताप रोड, किशनपुरा, अजीत नगर, बलदेव नगर, दौलतपुरी, जगतपुरा व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे। वहीं, पटेल चौक सब-स्टेशन से चलता 11 के.वी. संगत सिंह नगर फीडर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा, जिससे संगत सिंह नगर, कबीर नगर, रोज पार्क, गुलाब देवी रोड, विंडसर पार्क आदि इलाके प्रभावित होंगे।

इसके साथ ही नूरपुरबेदी इलाके में बिजली गुल होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि 66 के.वी. सब-स्टेशन बजरूड़ के अंतर्गत आने वाले टिब्बा टप्परियां फीडर की बिजली आपूर्ति 22 अप्रैल को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक आवश्यक मरम्मत के लिए बंद रहेगी।
- 15 अक्टूबर का इतिहास : मिसाइल मैन का जन्म… भारत में त्रिपुरा हुआ था शामिल… सोवियत संघ के राष्ट्रपति मिखाइल को मिला था नोबेल शांति पुरस्कार
- Bihar Morning News : तेजस्वी यादव करेंगे नामांकन, उपेन्द्र कुशवाहा की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस, महागठबंधन सीट शेयरिंग ऑफ प्रत्याशी का करेगी ऐलान, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…
- 15 October Horoscope : इस राशि के जातकों के कारोबार में होगी वृद्धि, मन होगा प्रसन्न, जानिए अपना राशिफल …
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 15 October: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 15 अक्टूबर महाकाल भस्म आरती: भगवान महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन