रायपुर। सांसद अरुण साव ने बिलासपुर एयरपोर्ट को 3 सी कैटेगरी के लिए तैयार करने किये जा रहे कार्य पैसों के अभाव में ठप्प पड़े होने की जानकारी देते हुए पत्र लिखा है। उन्होंने सीएम से उन कार्यों को वापस शुरु करने के लिए पैसा आबंटन किये जाने की मांग की है। इसके साथ ही उन्हें बिलासपुर एयरपोर्ट को देश के अन्य एयरपोर्ट की तर्ज पर नियमित उड़ान के लिए 4 सी कैटेगरी की बनाए जाने की भी मांग की है।

पत्र में उन्होंने जानकारी दी कि 26 अगस्त को उन्होंने बिलासपुर हवाई अड्डा का मुआयना किया और एयरपोर्ट से जुड़े तमाम अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान यह बात सामने आई कि बिलासपुर हवाई अड्डा चकरभाठा को 3 सी कैटेगरी के एयरपोर्ट लायक तैयार करने के लिए किए जा रहे विभिन्न कार्य राशि आवंटन के अभाव में वर्तमान में ठप्प पड़े हैं। पूर्व में लोक निर्माण विभाग द्वारा 1 करोड़ 61 लाख रुपए के विभिन्न कार्यों के लिए टेंडर जारी किया गया था, जिसके आधार पर स्वीकृति की प्रत्याशा में 1 करोड़ 75 लाख रुपए के कार्य अब तक कराए जा चुके हैं। वहीं 3 सी लाइसेंस हासिल करने के लिए अभी करीब 1 करोड़ 22 लाख रुपए के कार्य हवाई अड्डा चकरभाठा में और कराने होंगे, जिसका प्रस्ताव स्वीकृति हेतु राज्य शासन के एविएशन विभाग व लोक निर्माण विभाग को गत माह जुलाई में भेजा गया था, जिस पर स्वीकृति मिलना अभी बाकी है।

उन्होंने आगे लिखा कि दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों तक नियमित व किफायती उड़ान सेवा क्षेत्रवासियों को जल्द से जल्द सुलभ हो, जो कि बिलासपुर हवाई अड्डा चकरभाठा को 4 सी कैटेगरी के एयरपोर्ट का लाइसेंस मिलने पर ही संभव होगा। ज्ञातव्य हो कि चकरभाठा एयरपोर्ट का मौजूदा रन-वे 1500 मीटर का है, जबकि 4 सी लाइसेंस के लिए 2600 मीटर का रन-वे 45 मीटर की चौड़ाई के साथ होना चाहिए। साथ ही करीब 300 से अधिक यात्रियों के हिसाब से भवन, लाउज, पार्किंग एरिया की भी आवश्यकता होगी। चकरभाठा एयरपोर्ट के लिए वर्तमान में 380 एकड़ भूमि अधिग्रहित है। 4 सी कैटेगरी के हिसाब से इस एयरपोर्ट को विकसित करने के लिए करीब 100 एकड़ की भूमि और आवश्यकता होगी।

अतः न्यायधानी बिलासपुर एवं क्षेत्रवासियों की उक्त बहुप्रतीक्षित मांग को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर हवाई अड्डा चकरभाठा को 3 सी कैटेगरी के एयरक्राफ्ट लायक बनाने अधूरे पड़े कार्यों को पूर्ण कराने 1 करोड़ 22 लाख रुपए का आबंटन शीघ्र जारी कराने का कष्ट करेंगे। राज्य सरकार के लिए यह बहुत छोटी राशि है। अतएव इस मामले में आप पूरी उदारता बरतेंगे. ऐसी मुझे उम्मीद है। साथ ही चकरभाठा एयरपोर्ट को 4 सी लाइसेंस के हिसाब से तैयार करने के लिए संबंधितों को आवश्यक निर्देश जारी करने का कष्ट करेंगे।