अमृतांशी जोशी, भोपाल। सरकारी नौकरी पाने के लिए छात्र कई साल तक मेहनत करते हैं, इसके बाद वो एग्जाम देते हैं और फिर रिजल्ट का इंतजार करते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश में अधिकांश भर्तियां कानूनी पेंच में अटकी हुई हैं। भर्ती प्रक्रिया लंबे समय से रुकी हुई है। जिससे युवाओं में निराशा बढ़ रही है। नियुक्तियां रुकने के कारण सरकारी नौकरी पाने के लिए युवाओं का जोश कम हुआ है। अब भर्ती परीक्षाओं में आवेदन देने से युवाओं का मन उठ गया।

Big Breaking: चलती कार में महिला से गैंग रेप, वारदात को बाद महिला को जंगल में छोड़कर भाग निकले सभी आरोपी

दरअसल, शिक्षक पात्रता परीक्षा में इस साल आवेदन देने वालों की संख्या घटी है। लगभग 1.70 लाख आवेदक इस साल कम आएं हैं। 2018 में 2 लाख 97 हज़ार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जबकि इस साल सिर्फ एक लाख 80 हजार लोग शामिल हुए हैं। अवेदकों का कहना है कि सरकार अपनी मर्जी से भर्तियां निकाल रही है। अब तक पिछले वालों की नियुक्ति अटकी हुई है, हम किस उम्मीद से तैयारी करें।

युवक-युवती के मिले शव: घटनास्थल पर मिली सल्फास की गोलियां, चार दिन पहले ही ‘गंवना’ के बाद गांव आई थी युवती

जानिए क्यों घटी आवेदन की संख्या

तैयारी करवाने वाले टीचर आनंद सबधानी ने बताया कि सिर्फ़ चुनाव को देखते हुए ही सरकार भर्तियाँ निकाल रही है। 2018 परीक्षा की नियुक्तियां अब तक ना होने के कारण आवेदक हताश है। अभ्यर्थी सालों से तैयारी कर रहे हैं। 2012 से अब तक सिर्फ़ तीन बार शिक्षक भर्ती निकली है। कोरोना के बाद परीक्षा के पैटर्न में बदलाव होने से छात्रों को परेशानी हो रही है।

छात्रों ने बताया क्यों कम आएआवेदन

छात्रों का कहना है कि हम लंबे समय से तैयारी कर रहे हैं, लेकिन भर्तियां काफ़ी लेट निकलती हैं, लगातार पैटर्न बदलता जा रहा है। आरक्षण का पछाड़ा भी हमें परेशान करता है। सरकार ने अब तक 2018 की नियुक्ति नहीं दी। बार-बार पैटर्न बदलने से परेशानी हो रही है। हम लोग पूरी तरह हताश हो चुके हैं। शायद हमें कभी नौकरी मिल ही ना पाए।

अन्नदाता को कलेक्ट्रेट के बाबू ने पीटा: एक महीने से नकल निकलवाने के लिए चक्कर लगा रहा है किसान, इधर रेलवे पुलिस ने की ऑटो ड्राइवर की पिटाई, देखिए VIDEO

कांग्रेस ने कर दिया ये वादा

इधर, कांग्रेस ने इस मामले को लेकर बड़ा वादा किया है। कांग्रेस प्रवक्ता आनंद जाट ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही हम हर परीक्षा आयोजित करेंगे और तीन महीने में रिजल्ट देंगे। बीजेपी सरकार ने पिछले 18 सालों में मध्य प्रदेश में युवाओं को बेरोज़गार रख कर बर्बाद किया है। ये उसका जीता जागता उदाहरण है कि जो छात्रों से राज्य पात्रता परीक्षा ली गई थी, उनको अभी तक नियुक्ति नहीं मिली है। 2019 में हुई राज्य सेवा परीक्षा भी अभी तक अटकी हुई है। चला चली की बेला है अब सरकार को न तो युवा देख पा रहा है। ना ही किसान.. सरकार का इक़बाल ख़त्म हो चुका है।

Bageshwar Dham: 18 फरवरी को 121 कन्याओं का सामूहिक विवाह, पं. धीरेंद्र शास्त्री ने तैयारियों का लिया जायजा, वर-वधू को दिए शादी के कपड़े

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus