अमित शर्मा, श्योपुर। पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया, कट्टे से भी कई गोलियां फायर की गई। जिससे दूसरे पक्ष की एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें विजयपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
मामला विजयपुर थाना इलाके की इकलोद ग्राम पंचायत के गोलीपुरा गांव का है। बताया जाता है कि, शनिवार- रविवार की दरमियानी रात करीब 11.30 बजे आरोपी सूरज जादौन, विकास, रवि, पवन और विशंभर सहित करीब 6 से 7 आरोपियों ने संजय और बंटी पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इसी दौरान दो आरोपियों ने कट्टे से भी ताबड़तोड़ फायर कर दी। गोली एक युवक के पैर में जा लगी, जिसे ग्वालियर के लिए रेफर किया गया है। मारपीट से एक महिला सहित दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने आरोपियों पर हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
घायल युवक का कहना है कि आरोपियों ने उनके घर में घुसकर लाठी-डंडे से मारपीट करके गोलियां चलाई है। विजयपुर थाना टीआई सोनपाल सिंह तोमर का कहना है कि, जैसे ही जानकारी मिली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक