दिल्ली. क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से खिलाड़ी हर किसी का ध्यान खींच लेते हैं और सभी के दिलों पर छा जाते हैं. आपने खिलाड़ियों को खेल में प्रदर्शन से तो काफी बार फेमस होते देखा हो, लेकिन कई क्रिकेटर ऐसे भी देखें हैं जो अपनी एक गलती की वजह से अपना पूरा करियर बर्बाद कर लेते हैं. ऐसा ही कुछ इंग्लैंड के क्रिकेटर David Hymers के साथ हो रहा है.

David Hymers ने इंग्लिश क्लब क्रिकेट के नैतिक मूल्यों के खिलाफ कुछ ऐसा गलत काम कर दिया है, जिससे अब वो खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं और उनका पूरा करियर दाव पर लग गया है. 29 साल के इस खिलाड़ी को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने सस्पेंड कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- Krunal Pandya के संपर्क में आए थे 8 खिलाड़ी, वर्तमान में हैं आइसोलेट, सभी लोगों की रिपोर्ट आई…

कम उम्र की लड़कियों को भेजता था अश्लील मैसेज

मिली जानकारी के अनुसार, David Hymers कम उम्र की स्कूली छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजा करते थे. एक रिपोर्ट के हिसाब से, ‘गार्डियंस ऑफ द नॉर्थ’ नाम के एक ग्रुप ने Hymers को पकड़ने की योजना बनाई. इस ग्रुप ने सोशल मीडिया पर कम उम्र की लड़कियों के नकली प्रोफाइल बनाए, जिसका अंदाजा इस क्रिकेटर को नहीं था.

इसे भी पढ़ें- शहनाज गिल सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ ‘कहां हो शहनाज’

बता दें कि David Hymers को लग रहा था कि ये स्कूली लड़कियों की प्रोफाइल हैं और वो उन्हें अश्लील मैसेज भेजता रहा. इतना ही नहीं ये खिलाड़ी अपने प्राइवेट पार्ट के फोटो तक भेजा करता था. ये खिलाड़ी 2020 से इस शर्मनाक हरकत को अंजाम दे रहा था.

खिलाड़ी को अनिश्चित काल के लिए किया सस्पेंड 

हालांकि अब इस खिलाड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भी कड़ी सख्ती दिखाते हुए इस खिलाड़ी को अनिश्चित काल के लिए सस्पेंड कर दिया है.