बिलासपुर। गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर शहर के सभी थाना क्षेत्रों में जमानतीय एवं अजमानतीय अपराधों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की गई. इसके अलावा जिले के सभी थाना में स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंट तामिल किया गया.

बिलासपुर पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप को निर्देशित था, जिसमें अपने थाना क्षेत्र में फरार प्रकरण के आरोपियों की गिरफ्तारी, न्यायालय द्वारा जारी किए गए स्थाई वारंट/ गिरफ्तारी वारंट की अधिक से अधिक तामिली के लिए सभी थानों की बैठक आहूत करने कहा गया था. इसके लिए अलग-अलग टीम बनाकर अधिक से अधिक गिरफ्तारी और तामिल सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया.

इस पर जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लंबित प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने एवं न्यायालय द्वारा जारी स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंट को अधिक से अधिक तामिल करने हेतु 4 टीम बनाकर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया. शहर के सभी थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारी से प्राप्त दिशा निर्देश पर अपने प्रकरण में जमानतीय एवं अजमानतीय अपराधों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की गई. वहीं जिले के सभी थाना प्रभारी द्वारा स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंट तामिल किया.

बिलासपुर पुलिस ने 41 स्थायी वारंटी और गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया. वहीं जमानतीय और अजमानतीय मामलों में 26 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. इस तरह टीम द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुल 67 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा 42 निगरानी/गुंडा बदमाशों को चेक किया गया.

तोरवा थाना को मिली कप्तान की प्रशंसा

पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने सोमवार को थाना तोरवा का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान थाने में उपस्थित समस्त विवेचना अधिकारियों से पृथक पृथक लंबित मर्ग शिकायतें अपराधों के संबंध में जानकारी ली. उपनिरीक्षक हृदय शंकर पटेल को अनेक प्रकरणो में धीमी कार्यवाही करने के लिए स्पस्टीकरण लिया गया. वहीं प्रधान आरक्षक 635 शेर सिंह पेन्द्रों, प्रधान आरक्षक 696 निर्मल घोष, आरक्षक 1293 नरेंद्र मार्को, महिला प्रधान आरक्षक 119 संगीता नेताम की महिला संबंधी अपराध में 48 घंटे में चालान पेश करने के लिए प्रशंसा की. वहीं जर्जर हो चुके पुराने थाना भवन को सुरक्षित ढंग से तोड़ने निर्देशित किया गया.