शैलेन्द्र पाठक. बिलासपुर. दिनदहाड़े लूट की रिपोर्ट पर प्रार्थी ही लुटेरा निकला. यह पढ़कर आप सोच पड़ गए होंगे कि आखिर कैसे? मगर मामला जितना दिलचस्प निकला उतना ही हैरान कर देने वाला भी…विगत सोमवार को प्रार्थी अजय सिंह ने 60 हजार रूपये की लूट होने की रिपोर्ट दर्ज कराया था. बैंक के पास हथियारों के बल पर दिनदहाड़े लूट से पुलिस भी चौकस हो गई. तारबहार पुलिस ने कई पहलुओं से मामले की जाँच शुरू कर दी.

अंततः पता चला कि लूट का आरोपी कोई और नहीं बल्कि खुद प्रार्थी अजय सिंह ही है. अजय सिंह से 55 हजार 5 सौ रूपये नगदी जब्त कर लिया गया है. अजय सिंह के द्वारा झूठी रिपोर्ट लिखाने पर पुलिस कार्रवाई में जुट चुकी है. दरअसल अजय सिंह ने बीते दिनों एक जमीन खरीदी किया है. प्रार्थी और आरोपी अजय सिंह बिल्डर को फ़िलहाल अभी पैसों की जरुरत के कारण रकम उस दिन नहीं देना चाहता था.

पैसा देने से बचने के लिए अजय सिंह ने झूठी लूट की कहानी गढ़ ली और थाने में मगरमच्छ के आँसू लेकर दिनदहाड़े लूट की रिपोर्ट दर्ज करा दिया. पुलिस ने बैंक पास आरोपी के बताये अनुसार घटना स्थल के सीसीटीवी की जाँच की. पुलिस ने पाया कि यहाँ तो लूट की कोई वारदात नहीं हुई है. पुलिस ने आरोपी से सख्ती बरतनी शुरू कर दी. बस फिर क्या था, आरोपी टूट गया और सारी झूठी कहानी बयाँ कर दिया.