चंडीगढ़। रूस और यूक्रेन के बीच में चल रहे युद्ध का असर पंजाब पर पड़ने लगा है. यहां खाद्य तेलों के दाम बढ़ने लगे हैं. रिफाइंड ऑयल के एक टिन का रेट 150 से लेकर 200 रुपए तक बढ़ गया है. पहले जो टिन 2,350 रुपए का मिलता था, वह अब 2500 से 2550 तक मिल रहा है. इससे व्यापारियों में नाराजगी है. फैक्ट्री और मिलों के मालिकों ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच में लड़ाई चलने के कारण रिफाइनरी तेल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि खाद्य तेल बड़ी मात्रा में बाहर से आता था. अब दोनों देश के बीच में तकरार के कारण रिफाइंड तेल के रेट काफी बढ़ गए हैं.
OPERATION GANGA: यूक्रेन में फंसे 1156 भारतीय नागरिकों को अब तक किया गया रेस्क्यू, आज PM मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक
रूस-यूक्रेन युद्ध का पड़ रहा नकारात्मक असर
व्यापारियों का कहना है कि लोगों को एक टिन के लिए पहले के मुकाबले ज्यादा पैसे देने पड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर लड़ाई खत्म हो जाती है, तो रेट 100-150 रुपए कम हो सकते हैं, लेकिन अगर युद्ध ऐसे ही चलता रहा, तो हो सकता है मिल वाले एक टिन पर 100 रुपए और बढ़ा दें. व्यापारियों का कहना है कि नाजायज तौर पर रेटों में बढ़ोतरी की गई है. लड़ाई तो कुछ दिनों के बाद हट जाएगी, पर यह महंगाई नहीं घटेगी. इससे काफी नुकसान हो जाएगा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि वह इस बात पर जरूर ध्यान दें. बढ़ती महंगाई के कारण गरीब लोगों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. रूस और यूक्रेन की लड़ाई से दूसरे देशों पर असर देखने को मिल रहा है. युद्ध का नतीजा महंगाई के रूप में सामने आया है. परचून के सामान के साथ-साथ कई और चीजों के दामों में बढ़ोतरी के कारण लोगों के घर का चूल्हा जलना भी मुश्किल हो गया है.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें