लक्षिका साहू, रायपुर. राजधानी रायपुर के पंजीयन ऑफिस में सर्वर डाउन होने से पंजीयन का काम ठप पड़ा है. हर दिन लोग कार्यालय पहुंच रहे हैं और उन्हें तारीख पर तारीख दी जा रही है. इनमें कई लोग ऐसे हैं, जो दूसरे राज्यों से अपना समय निकालकर पंजीयन कराने पहुंचते हैं, लेकिन सर्वर डाउन होने के चलते उन्हें निराश और हताश होकर वापस लौटना पड़ रहा है.

प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से कोई जवाब नहीं देने पर लोगों में बेहद आक्रोश है. काम नहीं होने से लोगों का समय तो बर्बाद हो ही रहा है. साथ ही सरकार को राजस्व की भी बड़ी हानि हो रही है.

लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत करते हुए लोगों ने बताया कि जब से नया सॉफ्टवेर अपडेट हुआ है तब से सर्वर डाउन की समस्या बनी हुई है. सर्वर डाउन के चलते पंजीयन कार्यालय में कई दिनों से काम ठप है. सुबह से शाम तक लोग इंतजार कर रहे हैं. तीन दिनों से लोगों की रजिस्ट्री नहीं हुई है. दिनभर इंतजार करने के बाद लोगों को दूसरे दिन का स्लॉट दे दिया जाता है.
सिस्टम लाचार होने की शिकायत की गई है. अधिकारियों की ओर से कोई ठोस जवाब नहीं दिया जा रहा है.

देखें वीडियो –