सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में आज रविवार को बड़ा हादसा होने से टल गया है. यहां यात्रियों से भरी एक बस की स्टेयरिंग फेल हो जाने से पुलिया पर लटक गई. जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई है. हालांकि मौके पर ग्रामीणों ने 25 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. जिनमें 3-4 लोगों को मामूली चोटें आई हैं.

घटना पिपलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम हतनारा के मलेनी नदी पर बनी पुलिया की है. सबइंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार मालवीय ने बताया कि सी आर के ताज कम्पनी की बस सैलाना से जावरा जा रही थी, तभी दोपहर 2.30 बजे हतनारा मलेनी नदी पर स्टेयरिंग फेल होने से बस पुलिया पर लटक गई.

रविन्द्र कुमार मालवीय ने बताया कि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल बस में सवार करीब 25 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. इनमें से 3 से 4 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. गनीमत रही बस पुलिया पर लटकने से पलटी नहीं खाई. अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. प्रथम दृष्टया जांच में बस की स्टेयरिंग फेल होने से पुलिया पर लटकी है. अन्य कारणो की जांच की जा रही है.