रायपुर. छत्तीसगढ़ में हो रही लगातार बारिश से प्रदेश के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. सोमवार को रायपुर में 68.2 मिमी बारिश हुई है. ये इस सीजन की अब तक की सबसे अतिभारी बारिश मानी जा रही है. प्रदेश भर के कई नदी-नाले उफान पर हैं. जिसके चलते कई जलप्रपात भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. प्रदेश के कई मंदिरों के गर्भगृह में भी पानी भर गया है. कई इलाकों में घरों और पुलिस थानों में भी जलभराव की स्थिति देखी जा रही है.
वहीं, गरियाबंद जिले के घटारानी जलप्रपात भी इन दिनों पूरे शबाब पर है. पिछले दो दिनों से अंचल सहित क्षेत्र में दिन रात हो रही लगातार बारिश के चलते माँ घटारानी का जलप्रपात लोगों को मंत्र मुग्ध कर आकर्षित कर रहा है. यहां पहाड़ों से होकर गिरने वाली तेज धार की शक्ल झरने में तब्दील हो गया है. जो अब लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है. यही वजह है कि अंचल सहित प्रदेश भर के दूर-दराज से लोग धार्मिक स्थल माँ घटारानी के दर्शन के साथ प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाने यहां पहुँच रहे हैं.
देखिए वीडियो
इसे भी पढ़ें – डेंगू का बढ़ा प्रकोप, 2 अस्पतालों में 40 बिस्तर रिजर्व, अब तक मिले 300 से ज्यादा मरीज …
राजधानी रायपुर में भी एक अदभुत नजारा देखने को मिला है. पुरानी बस्ती स्थित महामाया मंदिर में भी जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है. महामाया मंदिर प्रांगण के समलेश्वरी देवी के मंदिर में भी पानी भर गया है. ये पहली बार है जब ऐसा नजारा मंदिर प्रांगण में देखने को मिला.
देखिए वीडियो
धमतरी जिले के अर्जुनी थाना में भी बारिश का पानी घुस गया है. यहां भी बीती रात से लगातार तेज बारिश हो रही है. सड़कों पर जलभराव के बाद थाने में बारिश का पानी घुस गया है. थाने में घुटनों तक पानी भर गया है, जिसके बाद पुलिस कर्मचारी थाने का सामान सुरक्षित रखने में जुटे हुए हैं.
देखिए वीडियो
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
मौसम विभाग ने 13 सितंबर को अगले 24 घंटों के लिए रेड अलर्ट (red alert) जारी किया था. छत्तीसगढ़ के कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, जांजगीर, कोरबा, बलौदाबाज़ार, मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा, बिलासपुर, सुकमा, बीजापुर जिले और उससे लगे जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा होने की संभावना जताई थी.
इसके अलावा मौसम विभाग ने 14 सितंबर के लिए भी चेतावनी जारी किया है. छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के बिलासपुर संभाग, सरगुजा, दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना जताया है. प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक