रायपुर. दवा व्यापारियों की वजह से दर्जनभर मवेशियों की मौत हो गई है. डूमरतराई के थोक दवा बाजार कांप्लेक्स के बाहर एक्सपायरी दवाई फेंक दिया गया. जिसकी वजह से शनिवार को शाम 6 बजे से पशुओं के मरने का सिलसिला शुरू होकर रात 9:30 बजे तक चला. कुछ गाय सड़क पर ही मरने लग गए तो कुछ अपने मालिक के घर जाकर मरने लगे. गायों को सड़क पर मरते देख व्यापारी हंगामा करने लगे. जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस महकमा मौके पर पहुंचा. जिसके बाद हंगामा को शांत कराया जा सका.

स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि यहां पड़ी एक्सपायरी दवाओं के खाने से इनकी मौत हुई है. पुलिस भी प्राथमिक जांच में यही मानकर चल रही है कि एक्सपायरी दवाएं ही पशुओं की मौत की वजह हैं, लेकिन पुष्टि के लिए रविवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. अब कोई इंसान होता तो उसे मर्चुरी में जगह मिलती, बेजुवान वह भी मवेशी तो इन्हें सड़क नीचे पटरी पर कर दिया गया.

बताया जा रहा है कि यहां पास के दवा कारोबारी एक्सपायरी दवाओं को इसी तरह से खुले में फेंक देते हैं. कई बार कारोबारियों ने शिकायत की लेकिन शासन-प्रशासन ने कभी सुनवाई नहीं की. गाय मालिक काफी आक्रोशित हैं, वे उग्र आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं. कहा यह भी जा रहा है कि पहले भी मवेशियों की मौत हो चुकी है, तब संख्या इतनी नहीं थी.

जानकारी के मुताबिक कुछ गायों ने अपने मालिकों के घर जाकर दम तोड़ा. पहले तो मालिकों को समझ नहीं आया, लेकिन जब उन तक यह सूचना पहुंची को कुछ और गाय सड़क पर मरी पड़ी हैं तो इन्हें लगा कुछ गड़बड़ है. दौड़े-भागे लोग डूमरतराई के घटना स्थल पहुंचे. ये रविवार को थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाने की बात कह रहे है.