रायपुर. राजधानी को पानी देने वाली खारून नदी का एनीकेट सूख गया है. जिसके कारण  शहर की सोमवार को शहर के ज्यादातर इलाकों में पानी सप्लाई भी पूरी तरह बाधित रहा. बता दें की राजधानी से सटे खारून नदी का जल स्तर चिंताजनक रूप से घट गया है.

जानकारी मिली है कि एनिकेट का पानी सूखने से फिल्टर प्लांट तक पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पहुंच सका है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पास ही के बेन्द्री गांव के किसानों ने खारून नदी का पानी रोक लिया है. जिसकी जानकारी सिंचाई विभाग को भी नहीं है. आलम यह रहा है कि शहर के ज्यादातर इलाकों में पानी सप्लाई  प्रभावित रहा और पानी टंकी से टैंकर खाली लौटे.

यह भी पढ़ें :CCTNS योजना में इस जिले को मिला पहला स्थान, जबकि राजधानी 20वें स्थान पर देखिए पूरी सूची..

आपको बता दें कि ऐसे संभावनाएं जताई जा रही है की मंगलवार को भी शहर के कई इलाकों में पानी सप्लाई प्रभावित रहेगा. लेकिन निगम ने मामले को लेकर कहा है कि इस समस्या को रात को ही सुलझा लिया जाएगा और कल पूरे शहर में सप्लाई किया जायगा.