मिडिल ईस्ट में तेजी से बदलते हालात का असर अब अंतरराष्ट्रीय हवाई सफर पर साफ दिखाई देने लगा है। ईरान में उभरते सुरक्षा संकट और उसके एयरस्पेस के बंद होने के बाद भारत की राष्ट्रीय एयरलाइन एयर इंडिया ने अपने यात्रियों के लिए अलर्ट जारी किया है। यात्रियों की सेफ्टी को प्रायोरिटी देते हुए कई विमानों के रूट बदले गए हैं, जबकि कुछ फ्लाइट्स को मजबूरी में रद्द करना पड़ा है। ऐसे में विदेश यात्रा की तैयारी कर रहे यात्रियों को सतर्क रहने की जरूरत है। एयर इंडिया ने ट्वीट कर जानकारी दी कि ईरान में बिगड़ते हालात और उसके एयरस्पेस बंद होने के चलते यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, उस क्षेत्र से होकर गुजरने वाली उसकी उड़ानों को दूसरे रास्ते से ऑपरेट किया जा रहा है.
ईरान में उभरते सुरक्षा संकट ने एविएशन सेक्टर में खलबली मचा दी है। ईरान द्वारा अपना एयरस्पेस बंद किए जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के पहिए थमने लगे हैं। भारत की प्रमुख विमानन कंपनी एयर इंडिया ने इस संकट को देखते हुए अलर्ट जारी किया है।
AIR INDIA के मुताबिक, कुछ रूट ऐसे हैं जहां फिलहाल दूसरा रास्ता उपलब्ध नहीं है। ऐसे मामलों में यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए उड़ानों को कैंसिल करने का फैसला लिया गया है। एयरलाइन ने साफ किया है कि यह निर्णय पूरी तरह एहतियात के तौर पर लिया गया है और हालात सामान्य होने पर सेवाएं बहाल की जाएंगी।
जिन उड़ानों के लिए फिलहाल रीरूटिंग संभव नहीं है, उन्हें रद्द किया जा रहा है। यर इंडिया ने ट्वीट कर जानकारी दी कि ईरान में बिगड़ते हालात और उसके एयरस्पेस बंद होने के चलते यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, उस क्षेत्र से होकर गुजरने वाली उसकी उड़ानों को दूसरे रास्ते से ऑपरेट किया जा रहा है, जिससे कुछ फ्लाइट्स में देरी हो सकती है। एयरलाइन ने यात्रियों से अपील की है कि एयरपोर्ट रवाना होने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति वेबसाइट पर जरूर जांच लें। यात्री www.airindia.com/in/en/manage/flight-status.html पर जाकर अपनी फ्लाइट की ताजा जानकारी ले सकते हैं।
AIR INDIA ने बताया कि ईरान के ऊपर से गुजरने वाले उसके कई अंतरराष्ट्रीय विमान अब दूसरे रूट से उड़ान भर रहे हैं। यह फैसला यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। हालांकि, दूसरा मार्ग लंबा होने की वजह से कई उड़ानों में देरी हो सकती है। एयरलाइन का कहना है कि जहां-जहां रीरूटिंग संभव है, वहां फ्लाइट्स को नए रास्ते से ऑपरेट किया जा रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


