चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। दुर्ग के ताज रूई भंडार में आज भीषण आग लग गई, जिसमें झुलसकर एक 17 साल के लड़के नौशाद खान की मौत हो गई. दरअसल ये नाबालिग रूई भंडार के अंदर फंस गया था. बहुत मशक्कत के बाद किसी तरह से इसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक ये गंभीर रूप से झुलस चुका था. इलाज के लिए नौशाद को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.

इधर आग लगने की सूचना लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी. जिसके बाद दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंचीं. भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इससे पहले इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया, ताकि लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचे. घटना जवाहर चौक बाजार की है, जहां काफी संख्या में दुकानें और मकान हैं. इलाके को पुलिस ने खाली करवा लिया है.

बता दें कि आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. वहीं शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.