इशहाक खान,अंतागढ़. जिले के अंतागढ़ में खराब हो रही सड़क और यातायात में हो रही परेशानी को देखते हुए नगरवासियों ने आज बंद का आह्वान किया है. जिसके चलते आज नगर की सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे गए है. कुछ घंटे बाद नगर के मुख्य मार्ग पर नगर के व्यापारी और आमजन के लोगों द्वारा चक्काजाम भी किया जायेगा.

मामला चारगांव माइन्स में चलने वाले भारी वाहनों के कारण दिनों दिन अंतागढ़ मुख्य मार्ग जर्जर होते जा रही है. इस मुख्य मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे हो चुके है. जिस पर अब गाड़ियों के गुजरने से धूल उड़ रही है. वहीं माइंस पर चलने वाले भारी वाहनों के कारण नगर की यातायात व्यवस्था चरमरा गई है. माइंस में चलने वाली गाड़िया लगातार स्पीड के साथ मुख्य मार्ग पर दौड़ते है जिससे दुर्घटना की संभावना बने रहती है. जिससे लोगों में काफी आक्रोश बना हुआ है.

वहीं स्कूली छात्र-छात्राओं को भी इन वाहनों के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इन सभी मांगो को लेकर नगर के व्यापारियों ने प्रशासन को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं किया गया है. जिसके बाद मज़बूरी में आज नगर बंद और चक्काजाम करने का निर्णय लिया गया है. जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

ये हैं प्रमुख मांगे…

– स्कूल समय में भारी व्यवसायिक वाहन सुबह 9 से 11 बजे तक और 3 से 6 बजे तक परिचालन बंद किया जाए.

– अंतागढ़ परिवहन संघ को चारगांव  मेटाबोदेली लौह अयस्क परिवहन के लिए अधिकृत किया जाए.

– अंतागढ़ नगर के मुख्य मार्ग में वायु प्रदूषण से निजात दिलाने पानी का छिड़काव किया जाए.

– अंतागढ़ के चौक तिराहे पर सुरक्षा व्यवस्था किया जाए.

– अंतागढ़, चारगांव, पोड़गांव से टेमरूपानी सड़क सुधारी जाए.