रोहित कश्यप,मुंगेली. जिले में एक नवंबर से शुरू हुई धान की खरीदी का कार्य पूरी तरह से संपन्न हो गया हैं. खरीदी के आखिरी दिन जहां किसानों की भारी भीड़ खरीद केंद्रों में देखने को मिली, तो वही आखिरी समय में किसानों ने काफी संख्या में टोकन भी कटवाया था. जिसको लेकर खरीदी केंद्रों में निर्धारित समय तक आज धान की खरीदी की गई.
सहायक उप पंजीयक सीएस जायसवाल ने बताया कि जिले में कुल 88 उपार्जन केंद्र बनाए गए थे जिनमें से सभी केंद्रों में आज धान खरीदी का कार्य पूर्ण कर डाटा ऑनलाइन अपलोड कर दिया गया है. बता दें कि जिले में कुल 3068520.60 क्विंटल धान की खरीदी की गई जिसमें से 2291967.20 क्विंटल धान का परिवहन किया जा चुका है. जबकि 776553.40 क्विंटल धान का परिवहन होना बाकी है यानी 74.69 प्रतिशत धान का उठाव हो चुका है.
वही इस अधिकारी ने ये भी बताया कि इस बार लक्ष्य से अधिक धान की ख़रीदी हुई है. जिसका प्रमुख कारण कर्जमाफी और धान का समर्थन मूल्य बढ़ना है. जिसके चलते कर्ज के डर से भागने वाले किसान भी जमकर धान बेचे है. वही जिले में कुल 61999 पंजीकृत किसानों में से 59468 किसानों ने धान बेचे है.