सुनील वर्मा. कोरबा. मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आज अटल विकास यात्रा के दौरान कोरबा जिला के मदनपुर में कांग्रेस को अफवाह फैलाने वाली पार्टी बताया. उन्होंने सभा में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस स्काई योजना हो पचा नहीं पा रही है. वे सिर्फ इस योजना को लेकर अफवाह फैला रही है. कांग्रेस कुछ काम नहीं करती. इसलिए जनता उसको लगातार नकार रही है.

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने महिला सशक्तिकरण को मंत्र बनाया है. महिला सशक्तिकरण के लिए हमारी बहनों को स्काई योजना से मोबाइल फोन बांटने की योजना शुरू की तो इन कांग्रेस के मित्रों को तकलीफ होने लगी. कांग्रेस के मित्रों ने अफवाह फैलाना शुरू किया. कोई बोलता है मोबइल फट जाएगा. कोई बोलता है कि गर्म हो जाता है. आज की तारीख में 20 लाख हमारी बहनों के हाथों में मोबाइल हैं और वो मुझसे बात भी करती हैं.

अलग-अलग गांवों से, बस्तर से, सरगुजा से बात करती हैं. कांग्रेस के मित्रों को लग रहा है कि महिलाओं के हाथ में अगर मोबाइल आ गया तो उनका बचा हुआ जनाधार खिसक जाएगा. इस बार छत्तीसगढ़ में उसका सफाया हो जाएगा. सिर्फ अफवाह फैलाने का काम कांग्रेस का है. कांग्रेस ने सिर्फ अफवाह फैलाने का ही काम किया है, किया कुछ भी नहीं. केवल बड़े-बड़े भाषण इनसे करवा लो. काम करने के लिए आपके सामने केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और इस सरकार ने काम करके दिखाया है.

सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने प्रदेश के गरीबों को पक्का मकाने देने का आश्वासन दिया.उन्होंने गरीबों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने 2022 तक सभी देशवासियों को पक्का मकान देने की योजना बनाई है. छत्तीसगढ़ में भी 22 हजार मकान बना रहे हैं. 10 हजार मकान बन गए हैं. कांग्रेस राज में गरीबों को सिर्फ 30 हजार रुपए मिलते थे. वो तीन अलग-अलग हिस्सों में मिलता था. आधा रकम ये बीच के लोग डकार जाते थे. गरीबों को कुछ नहीं मिलता था.

विकास कार्यों की दी सौगात

रामपुर विधानसभा के मदनपुर में मुख्यमंत्री ड़ॉ रमन सिंह कोरबा जिला को 109 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी. सीएम ने 10 हजार से ज्यादा हितग्राहियों को सामग्री का वितरण भी किया. इस मौके पर कुल 54 कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया. साथ ही 96 करोड़ 59 लाख की लागत से 21.50 किमी रोड का भूमिपूजन हुआ. उरगा खाद्य भंडारण गृह तक 37 लाख 39 हजार की लागत से पहुंच मार्ग बनेगा.वहीं 20 लाख की लागत से कोल्गा से बाघमाड़ा मार्ग पर पुल और सीसी रोड बनाया जाएगा. एक करोड़ 34 लाख में कुदमुरा बेहरचुवां में हाईस्कूल भवन बनेगा.