पी. रंजनदास, बीजापुर. प्रदेश में मानसून सक्रिय होने से एक बार फिर झमाझम बारिश हो रही है. मानसून की वजह से बीजापुर जिले में बीते 24 घंटे से रुक रुककर हो रही बारिश से अंचल में नदी-नाले उफान पर आ गया है. नदी-नालों का जल स्तर बढ़ने से कई गांव का संपर्क भी टूट गया है. वहीं बाढ़ के बीच जवानों ने देवदूत बनकर मरीजों की जान बचाई.
एक तस्वीर चेरकण्टी से सामने आई है, जहां टापू जैसे हालात ने न सिर्फ रोज मर्रा के जीवन को प्रभावित किया है बल्कि मरीजों की जान पर बन आई है. इसके बाबजूद हर बार की तरह नगरसेना के जवान फिर देवदूत बनकर उभरे हैं. यहां चेरकण्टी घाट में गर्भवती महिला सुखारी ताती को प्रसव पीड़ा की स्थिति में रबर बोट की मदद से जवानों ने सुरक्षित रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया.