पंकज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा. बौखलाए नक्सली एक के बाद एक कायराना हरकत करने से बाज नहीं आ रहे है. नक्सलियों ने एक बार फिर पैसेंजर ट्रेन को निशाना बनाया है. पटरी उखाड़कर नक्सलियों ने कमालूर से दंतेवाड़ा वापस जा रही पैसेंजर ट्रेन को डीरेल कर दिया है. ट्रेन की स्पीड कम होने की वजह से यात्रियों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और बड़ा हादसा होने से टल गया है. इस हादसे में इंजन और उससे लगा डिब्बा पटरी से उतर गया था, वहीं ट्रेन में बैठे यात्रियों को दूसरी ट्रेन से अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना कर दिया गया.

ये घटना भांसी थानाक्षेत्र की है. बता दें कि सुकमा जिले में 6 अगस्त को मुठेभड़ में सुरक्षाबलों ने 15 नक्सली मार गिराया था.  जिसके बाद नक्सली इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बदला लेने के इरादे से बौखलाहट में नक्सली इस तरह की कायराना करतूत का अंजाम दे रहे हैं. लेकिन हम इनके मंसूबे को कामयाब नहीं होने देंगे. घटना के बाद से ट्रेन घटना स्थल पर रुकी हुई है. साथ ही सुधार कार्य जारी है.

कुछ दिन पहले ही दक्षिण बस्तर में कामालूर से भांसी स्टेशन के बीच 100 मीटर रेलवे ट्रैक नक्सलियों ने उखाड़ दिया था. लेकिन खतरा भांपते हुए ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया और ट्रेन के ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया था. एक बार फिर नक्सलियों के मंसूबों में पानी फिर गया है. बता दें कि बुधवार की रात में ही नक्सलियों ने गामावाड़ा और धुर्ली क्षेत्र में दो बस और एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया है.

देखिए तस्वीरें…