रोहित कश्यप,मुंगेली. मुंगेली में किसान कांग्रेस की सरकार बनते ही धान लेकर खरीदी केंद्रों की रुख कर रहे है. यही वजह है कि कुछ दिनों अचानक धान का आवक बढ़ जाने के कारण धान खरीदी केंद्रों में धान जाम हो गया है. जिसके चलते कई केंद्रों में अब खरीदी बंद होने की स्थिति भी आ गई है.

खरीदी केंद्र के कर्मचारियों का कहना कि ऐसी स्थिति समय पर धान का उठाव नहीं होने की वजह से निर्मित हुई है. हालात ये है कि अब किसान धान लेकर पहुंच रहे है, तो धान रखने के लिए ही जगह नहीं है जिससे कई किसानों को उल्टे पांव लौटना पड़ रहा है. आपको बता दें कि जिले के तेलियापुरान, धनगांव, पैजनिया सहित दर्जनभर ऐसे खरीदी केंद्र हैं. जहां धान के आवक के अनुपात में उठाव बिल्कुल शून्य है.

यही वजह है कि यहां अब धान खरीदी केंद्र काम ठप्प होने की कगार पर है. जिला विपणन अधिकारी गजेंद्र राठौर ने भी माना है कि सप्ताह भर से धान का आवक जरूर बढ़ गया है जिससे उठाव कराने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है हालांकि जल्द ही स्थिति को सुव्यवस्थित कर लिया जाएगा.