बढ़ते तापमान के साथ-साथ आगजनी की घटनाएं भी बढ़ने लगती हैं. कई बार ऐसी दुर्घटनाएं प्राकृतिक होती हैं तो कईं बार इंसानी चूक से. गर्मियों में आग लगने का खतरा सबसे ज्यादा होता है, जिसकी बड़ी वजह है शॉर्ट सर्किट. भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग घर, फैक्ट्री और ऑफिसों में बिजली से चलने वाले अलग-अलग उपकरणों का उपयोग लंबे वक्त तक के लिए करते हैं. इससे मशीनों पर लोड बढ़ जाता है और स्पार्किंग, शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगने का खतरा बढ़ जाता है. आग लगने के अधिकतर मामलों में यही वजह सामने आती है. Read More – Honeymoon Couple के लिए इंडिया में ये है Best Destination, पार्टनर के साथ जरूर करें एक्सप्लोर …

घर में इन बातों का रखें ध्यान

  1. बीच-बीच में कुछ देर के लिए पंखे, एसी या बिजली के अन्य उपकरण बंद करते रहें.
  2. मकान में बिजली की फिटिंग पुरानी है, तो उसे पहले से चेक करा लें.
  3. मोबाइल और लैपटॉप को चार्जर पर लगाकर Óयादा देर तक नहीं छोड़ें.
  4. घर से बाहर निकलते समयव लाइट और पंखों को बंद कर दें.
  5. बीड़ी, सिगरेट का इस्तेमाल करके उसे अ’छे से बुझा कर फेंके.
  6. पुरानी वायरिंग में कट होने पर उसे तुरंत बदल दें.

फैक्ट्री और ऑफिस में इन बातों का रखें ध्यान

  1. फायर सेफ्टी यंत्रों में गैस है या नहीं, इसकी जांच करते रहें.
  2. वॉटर टैंक में हर समय पानी भरा हो, जिससे आग लगने की स्थिति में उसे बुझाया जा सके.
  3. फायर अलार्म और स्मोक डिटेक्टर सही कंडीशन में हों.
  4. फायर एग्जिट गेट की जानकारी सभी को हो, जिससे आपात स्थिति में सब उसका उपयोग कर सकें. Read more – Navratri 2023 : देवी के इन 9 बीज मंत्रों का जाप करते हुए करें मां दुर्गा से प्रार्थना, पूरे होंगे सारे काम …

जरूरत के अनुसार बढ़वा लें मीटर की लोड क्षमता

किसी व्यक्ति ने अगर एक केवी की क्षमता का मीटर लगवा रखा है और गर्मी के मौसम में एक केवी से ज्यादा लोड वालं उपकरणों को चला रहा है तो शॉर्ट सर्किट की आशंका पैदा हो जाती है. अगर आपके पास ज्यादा लोड के उपकरण हैं और आपके घर में उन्हें एक साथ चलाने की जरूरत महसूस की जा रही है तो आपको अपने घर में बिजली का अधिक पावर का मीटर लगवा लेना चाहिए.