चंद्रकांत देवांगन,भिलाई. पुलिस ने यहां जिस मामले का खुलासा किया है उससे  जानकार आपको समझा आ जायेगा कि प्रेम संबंधों में जब मामले त्रिकोणीय हो जायें तो जान भी गंवानी पड़ सकती है. पुलिस ने एक मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि त्रिकोणीय संबंध के चलते एक युवक को अपनी जान गवानी पड़ी है. बताया गया है कि आरोपी ने इसिलए मृतक को मौत के घाट उतार दिया,क्योंकि वो उसकी प्रेमिका से बात किया करता था,जिसके चलते उसकी प्रेमिका ने उस बात करना ही बंद कर दिया था.

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 19 अगस्त 2018 को कुम्हारी क्षेत्र अंतर्गत स्थित रावतपुरा कॉलेज में फार्मेसी में पढ़ने वाले भास्कर साहू के लापता होने की रिपोर्ट कुम्हारी थाने में दर्ज कराई गई थी.जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी थी.

मृतक,भास्कर साहू

इसी बीच ग्राम ढौर का रहने वाला पीताम्बर साहू ने खुद ही अपने पिता के साथ जामुल थाने में उपस्थित हुआ,जहां उसके पिता ने बताया कि उसके बेटे पितांबर ने किसी भास्कर साहू को फेंक दिया है. इसके बाद पुलिस ने मामले में जांच और तेज करते हुए आरोपी से पूछताछ शुरू किया. हालांकि इस दौरान आरोपी ने पुलिस को चकमा देने की कोशिश की और शव को पीताम्बर के माध्यम से बरामद भी नहीं किया जा सका था. जिसके चलते पुलिस ने उसे छोड़ दिया था. इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी पीताम्बर जंजगीरी मैदान में जिस दिन घटना हुई उस दिन देखा गया था.

पीताम्बर साहू

पुलिस को यह भी पता चला कि उस दिन आरोपी ने मैदान में शराब भी पिया था. इसके बाद फिर पुलिस ने पीताम्बर से पूछताछ की जिसमें उसने शराब के नशे में भास्कर साहू की हत्या करने की बात कबूली और बताया कि उसने भास्कर को मार कर मैदान के पास झाड़ी में ही छिपा दिया था. जिसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुटी. मामले में पुलिस को ये जानकारी हाथ लगी कि मामला त्रिकोणीय प्रेम संबंध का है,जिसमें रावतपुरा कॉलेज में पढ़ने वाली एक लड़की पूर्व में पीतांबर से बात किया करती थी. लेकिन कुछ दिन बाद उसने भास्कर से बात करना शुरू कर दिया था. यही बात पीतांबर को नगवार गुजरी और उसने भास्कर को मौत के घाट उतार दिया है. बहरहाल पुलिस आरोपी पीतांबर को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुटी है.