कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में अचानक हुए बेमौसम बारिश की वजह से किसानों पर संकट के बादल छा गए हैं। ओलावृष्टि की वजह से उनकी फसलें तबाह हो गई है जिससे उनका जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। किसानों की समस्या को देखते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अधिकारियों को इसका जल्द निराकरण कर किसानों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। 

गुना का गणित; जिस पारिवारिक सीट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया को 2019 में मिली थी हार, अब वहीं से BJP ने दिया टिकट, जानिए उनके राजनीतिक जीवन से जुड़ी अहम बातें

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लिखा- “गुना, अशोकनगर और शिवपुरी जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों मे ओलावृष्टि की सूचना मिली है। विपत्ति की घड़ी मे मेरे तीनों जिलों के परिवारजनों के साथ खड़ा हूं।इस संबंध में मैंने प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए हैं। प्रशासन को कहा है कि क्षतिग्रस्त फसलों का जल्द सर्वे कर प्रभावित किसानों को राहत प्रदान की जाए।

सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का टिकट कटा, भोपाल से इस नेता को BJP ने बनाया उम्मीदवार

गौरतलब है कि पिछले साल भी जब ओलावृष्टि हुई थी तो सिंधिया ने न सिर्फ अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश देकर हर किसान तक राहत राशि पहुंचाई थी बल्कि स्वयं किसानों से मिलने भी गए थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया मार्च 2024 में आने वाले दिनों में भी वह प्रभावित क्षेत्रों के गांवों का स्वयं दौरा करेंगे। बता दें कि इन दिनों मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की वजह से किसानों की फसलें तबाह हो गई है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H