आज के समय में भी लोग जादू टोने में विश्वास कर रहे हैं। इसी चक्कर में कभी खुद को तो कभी दूसरों को नुकसान पहुंच देते हैं। ऐसा ही एक मामला अबोहर के स्थानीय शहीद भगत सिंह नगर से सामने आया है। जहां पर कल रात्रि एक व्यक्ति ने जादू टोने के चक्कर में गली में खड़ी कार को आग लगा दी। पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया है जिससे पूछताछ जारी है।
पीड़ित हरमीत सिंह ने बताया कि गत रात्रि उन्हें उनके पड़ोसी का फोन आया कि गली में खड़ी उनकी आई-20 कार में आग लग गई है। उन्होंने तुरन्त जाकर आग को बुझाया लेकिन कार का काफी जल गया जिससे 2 लाख का नुकसान हो गया।
इसके बाद पीड़ित हरमीत सिंह ने सीसीटीवा कैमरे की जांच को पता चला कि उनका एक अन्य पड़ोसी कार के पास जादू टोना कर रहा था। इसी बीच कार में भीषण आग लग गई। हरमीत ने बताया जब उन्होंने आरोपी पड़ोसी को पकड़कर सख्ती से पूछा तो उसने अपनी गलती मानी कि वह कार के पास जादू टोना कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है।
- 27 December Horoscope : ऐसा रहेगा आज राशियों का हाल और ग्रहों की चाल, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन …
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 27 December: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 27 दिसंबर महाकाल आरती: बाबा महाकालेश्वर का अलौकिक श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन
- भारतीय फार्मा इंडस्ट्री में AI और मशीन लर्निंग से आएगा इनोवेशन का नया दौर
- Gemini AI: यूज़र्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए Anthropic के Claude का उपयोग कर रहा Google