लखनऊ. सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के साथ अन्याय हो रहा है. देश भर में जातीय जनगणना की मांग होने लगी है. हो सकता है कि चुनाव आते-आते भाजपा भी जातीय जनगणना की बात करने लगे.

शुक्रवार को पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय और समानता तभी आएगी जब जनगणना होगी. इससे सभी पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों को अधिकार के साथ सम्मान भी मिलेगा. इससे सभी को समानुपातिक भागीदारी मिल सकेगी.

इसे भी पढ़ें – अखिलेश यादव 16 अक्टूबर को जाएंगे देवरिया, सामूहिक हत्याकांड के पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात

उन्होंने कहा कि हम आज पिछड़े, दलित समाज को अपना हक और सम्मान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम सब एक हैं. समाज में विसंगति और असमानता को दूर करने के लिए नेताजी ने फूलन देवी को संसद पहुंचाया था. भाजपा से सावधान रहना है. भाजपा के षडयंत्र से बचना है. लोगों के पुश्तैनी काम छिन रहे हैं. हमारी लड़ाई लंबी है. अब बूथ पर लड़ाई है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक