Duleep Trophy 2025 अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। इस बार टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला साउथ जोन और सेंट्रल जोन के बीच 11-15 सितंबर को बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार मैच सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा, टॉस उससे आधे घंटे पहले। दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और उनके पास कई स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं, जो मुकाबले को रोमांचक बनाने की पूरी क्षमता रखते हैं।

बता दें कि सेंट्रल जोन ने दूसरे सेमीफाइनल में वेस्ट जोन को मात दी थी। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्ट जोन ने 438 रन बनाए थे। इसके जवाब में सेंट्रल जोन ने अपनी पहली पारी में 600 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के छह बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए और पहली पारी के आधार पर 162 रन की बढ़त हासिल की। यही बढ़त फाइनल में जगह बनाने में निर्णायक साबित हुई।

एन जगदीशन ने खेली 197 रन की विशाल पारी

पहले सेमीफाइनल में साउथ जोन और नॉर्थ जोन आमने-सामने थे। साउथ जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 536 रन बनाए। एन जगदीशन ने इसमें सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 197 रन ठोक दिए। नॉर्थ जोन अपनी पहली पारी में केवल 361 रन ही जोड़ सकी। इससे साउथ जोन को 175 रन की बढ़त मिली और मैच ड्रॉ होने के बावजूद पहली पारी की बढ़त के आधार पर फाइनल में जगह मिली।

साउथ जोन को अपने 14वें खिताब की तलाश

गौरतलब है कि जोनल प्रारूप में कुल 55 दलीप ट्रॉफी संस्करण आयोजित किए गए हैं, जिनमें से साउथ जोन ने 13 बार खिताब जीता है। दलीप ट्रॉफी के इतिहास में साउथ जोन ने 24वीं बार फाइनल में प्रवेश किया है। आखिरी बार 2023 में टीम ने खिताब जीता था। सेंट्रल जोन ने अब तक 6 खिताब जीते हैं। इस टीम ने 17वीं बार खिताबी मुकाबले में पहुंचने में सफलता हासिल की है।

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें

सेंट्रल जोन के दानिश मालेवर और पाटीदार ने बल्लेबाजी में कमाल किया है। मालेवर ने 3 पारियों में 294 रन और पाटीदार ने 3 पारियों में 268 रन बनाए हैं। साउथ जोन से जगदीशन ने 2 पारियों में 249 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में सेंट्रल जोन के हर्ष दुबे ने 4 पारियों में 28.70 की औसत से 10 विकेट लिए हैं। उनके साथी गेंदबाज सारांश जैन ने 8 सफलताएं हासिल की हैं। ऐसे में फाइनल मुकाबले में सभी को इन खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H