रायपुर. रायपुर नगर निगम ने मंगलवार को अभियान चलाकर डुमरतालाब रोड से लगभग 80 वर्गफीट की दुकान को हटाने की कार्रवाई की गई. जोन कमिश्नर गहलोत ने बताया कि पूर्व में डुमरतालाब मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण के अभियान के दौरान वहां काबिज एक दुकानदार को नगर निगम जोन 8 नगर निवेश विभाग के माध्यम से बीएसयूपी योजना के तहत सरोना आवासीय परिसर में व्यवस्थापन दिया गया था, जो उन्होंने प्राप्त कर लिया था. इसके बावजूद उन्होंने सड़क चौड़ीकरण सीमा क्षेत्र से अपनी दुकान का कब्जा नहीं छोडा था.

नोटिस देने के बाद भी उन्होंने अपना कब्जा सड़क चौड़ीकरण क्षेत्र से नहीं छोड़ा. इसके बाद नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार के निर्देश पर जोन 8 नगर निवेश विभाग के माध्यम से उक्त दुकानदार की कब्जे वाली दुकान का सामान खाली करवाकर थ्रीडी लगाकर उसे तोड़ दिया गया एवं सड़क चौड़ीकरण क्षेत्र को कब्जा मुक्त करवा दिया गया.