स्पोर्ट्स डेस्क– आगामी वर्ल्ड कप कई दिग्गज क्रिकेटर्स के संन्यास का गवाह बनने जा रहा है, अभी कुछ दिन पहले ही वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर और दुनिया भर में अपनी बल्लेबाजी से फैन बनाने वाले क्रिस गेल ने आगामी वर्ल्ड कप के बाद अपने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। और अब साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर, मिडिल ऑर्डर की जान जेपी ड्यूमिनी ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया है।

जेपी ड्यूमिनी ने किया संन्यास का ऐलान

जेपी ड्यूमिनी ने आगामी वर्ल्ड कप में इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है, ड्यूमिनी ने कहा है कि उनका परिवार उनके लिए प्रॉयरिटी है, और अब वो अपने परिवार को ज्यादा समय देना चाहते हैं, ड्यूमिनी ने कहा आने वाले वर्ल्ड कप के बाद वो वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे, टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं, लेकिन ये भी कहा कि अभी वो टी-20 क्रिकेट जरूर खेलते रहेंगे।

कभी रन आउट न होने वाले बल्लेबाज

ऐसा बहुत कम ही सुनने को मिलता है कि कोई बल्लेबाज अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कभी रन आउट न हुआ हो, साउथ अफ्रीका के जेपी ड्यूमिनी ऐसे ही क्रिकेटर हैं जो कभी भी इंटरनेशल क्रिकेट में रन आउट नहीं हुए, जेपी ड्यूमिनी साउथ अफ्रीका के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी के रीढ़ हैं और काफी सीनियर खिलाड़ी हैं, ऐसे में उनके संन्यास के बाद उनकी जगह को भरना किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए इतना आसान नहीं होगा।

साल 2017 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास

इससे पहले जेपी ड्यूमिनी साल 2017 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं।