अनिल मालवीय, इछावर/ मनोज उपाध्याय मुरैना। मध्य प्रदेश सड़क हादसों का दौर थमता नजर नहीं आ रहा है। आए दिन प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हो रहे सड़क हादसों में कई लोग अपनी जानें गंवा रहे है तो कई गभीर रूप से घायल हो रहे है। ताजा मामला सीहोर और मुरैना जिले से सामने आए है। जहां सीहोर के इछावर में डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, इस दर्दनाक हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरी घटना मुरैना से है, यहां ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। वहीं आष्टा में एक यात्री बस हादसे का शिकार हो गई ।

Video: मुसाफिर खाने में फेरी लगाने वाली महिला की गुंडागर्दी, युवक को बेरहमी से पीटा

इछावर में डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत
इछावर में तेज रफ़्तार डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बस स्टैंड के करीब स्टेट बैंक के सामने हुआ है। बताया जा रहा है कि सीहोर की और से तेज रफ्तार में आ रहे डंपर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक बाइक को अपनी चपेट में लिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है, वहीं मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।  

MP में तबादलों से हटा प्रतिबंध, नई गाइडलाइन जारी: 15 से 30 जून तक होंगे ट्रांसफर, जानिए किसके अनुमोदन और हस्ताक्षर से जारी होंगे आदेश

मुरैना में ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से 4 लोग घायल  
इधर मुरैना के अंबाह थाना अंतर्गत एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार चार लोगों को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक पर सवार 4 लोग घायल हो गए। ट्रैक्टर ट्रॉली बाइक से टकराने के बाद पास में बने मकान के अंदर शटर तोड़कर घुस गया। टक्कर मारने की घटना थरा गांव की बताई जा रही हैं। हादसे में घायल हरिचा सांगोली के बताए जा रहे हैं। टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर सवार मौके से फरार हो गया है। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।  

MP में बंदूक की नोक पर लाखों की लूट: बदमाशों ने SECL के ठेका कर्मचारी को बनाया बंधक, जब तक नहीं बताया ATM का पासवर्ड… तब तक करते रहे पिटाई

आष्टा में भोपाल इंदौर हाईवे पर गुजरात सेकुबेश्वर धाम जा रही बस पलटी 12 यात्री घायल

अमित मंकोडी,आष्टा। इधर आष्टा में भोपाल इंदौर एक्सप्रेस हाईवे पर बुधवार की सुबह 8:30 बजे के लगभग एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई।  जिसमें 12 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं । घायलों को उपचार के लिए लिए पुलिस और प्रशासन सिविल अस्पताल में लेकर आया जहां उनका उपचार चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार भोपाल इंदौर हाईवे पर चाचरसी जोड़ पर यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है, जिसमें 12 लोग घायल हुए है।  

आष्टा एसडीओपी मोहन सारवान ने बताया है कि यात्री बस गुजरात से सीहोर के कुबेश्वर धाम जा रही थी उसी दौरान आष्टा के पास एक बाइक को बचाने में अनियंत्रित होकर पलट गई।  घायलों को पुलिस ने सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। एक गंभीर घायल जो की बाइक चालक था उसे सीहोर रेफर किया है बाकी घायलों का सिविल अस्पताल में ही उपचार चल रहा है। दुर्घटना की जानकारी लगते ही एसडीएम आनंद सिंह राजावत सहित प्रशासनिक अमला पुलिस विभाग के अधिकारी पार्वती थाना प्रभारी विक्रम आदर्श सिविल अस्पताल पहुंचे और घायलों का समुचित इलाज करवाया।

घायलों में यात्री बस के कल्पना बेन वरेली गुजरात, रंजन बेन, चंद्रिकाबेन ,असद बेन ,आनंद बेन, भावनाबेन ,ऐतल बेन ,तनुजा बेन, राहुल भाई ,रंजन बेन, शीला बाई घायल हुए हैं वही बाइक चालक पंकज दुमाने निवासी आष्टा घायल हुआ है। यात्री बस के घायल गांव वरेली तहसील मांडवी जिला सूरत गुजरात से सीहोर के कुबेश्वर धाम जा रहे थे तभी बस आष्टा में दुर्घटना हो गई।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus