मयंक तिवारी, मंडला। नेशनल हाइवे पर एक तेेेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं तीसरे सवार ने उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.
दुर्घटना मंडला नेशनल हाइवे क्रमांक 30 पर अंजनियां शीतल ढाबा के पास की
दुर्घटना मंडला नेशनल हाइवे क्रमांक 30 पर अंजनियां शीतल ढाबा के पास की है. जहां एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. बाइक सवार 2 महिलाओं की मौत घटनास्थल पर ही हो गई वहीं एक पुरुष की रास्ते में उपचार के लिए ले जाते समय हो गई. अंजनिया चौकी से मिली जानकारी अनुसार मृतकों की पहचान श्यामा बाई उम्र 55 निवासी ग्राम पड़रिया, शांति बाई उम्र 56 निवासी ग्राम कोसमपानी एवं राजेश उम्र 27 निवासी ग्राम झिगराघटा के रूप में हुई है.
तेज रफ्तार डंपर ग्राम अमहदपुर से मांद की ओर जा रहा था
जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार डंपर ग्राम अमहदपुर से मांद की ओर जा रहा था तभी बाइक सवार को टक्कर मार फरार हो गया. सूचना मिलते ही अंजनिया चौकी प्रभारी अपने स्टॉप के साथ मौके पर पहुंची. शव को पीएम भिजवाया और फरार हुए वाहन चालक की तलाश में जुट गई है.
पेड़ से टकराया ट्रैक्टर, एक की मौत और दो गंभीर
उमरिया। जिले के पाली विकासखण्ड के घुनघुटी चौकी अंतर्गत ग्राम पनवारी में बसाड़ नाला के पास एक ट्रैक्टर पेड़ से टकरा गया. इस दुर्घटना में ट्रैक्टर में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को एंबुलेंस की मदद से शहडोल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. घुनघुटी चौकी पुलिस मौके पर पहुंच कर मर्ग कायम किया और मामले को जांच में लिया है.