
ओटीटी पर लोगों में वेब सीरीज देखने का भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है. क्राइम-थ्रिलर, सस्पेंस-थ्रिलर के साथ हॉरर और कॉमेडी कंटेंट पर आधारित सीरीज रिलीज होती हैं. अब तक लोगों के बीच वेब सीरीज ‘पंचायत’ (Panchayat) काफी फेमस और लोगों की पसंदीदा सीरीज है. लेकिन अब हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) में एक नई वेब सीरीज ‘दुपहिया’ (Dupahiya) रिलीज हुई है, ये रिलीज होते ही लोगों की पहली पसंद बन गई.

बता दें कि अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर 7 मार्च को रिलीज हुई वेब सीरीज़ ‘दुपहिया’ (Dupahiya) के कुल 9 एपिसोड हैं. ये रिलीज होने के 4 दिन बाद ही ओटीटी पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही है. ‘दुपहिया’ (Dupahiya) का निर्देशन सोनम नायर (Sonam Nair) ने किया है.
Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …
वेब सीरीज ‘दुपहिया’ (Dupahiya) के हर किरदार की जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग लोगों का दिल जीत रही है. इस सीरीज में रेणुका शहाणे (Renuka Shahane), भुवन अरोड़ा (Bhuvan Arora), गजराज राव (Gajraj Rao), स्पर्श श्रीवास्तव (Sparsh Shrivastava), शिवानी रघुवंशी (Shivani Raghuvanshi) और यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma) जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं.
Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …
‘दुपहिया’ (Dupahiya) की कहानी 24 साल से ‘अपराध मुक्त’ गांव है. लेकिन 25वें साल में पहुंचते ही यह रिकॉर्ड टूट जाता है. दरअसल, एक रात गांव में दोपहिया वाहन चोरी हो जाता है, जिससे हंगामा मच जाता है. दोपहिया वाहन चोरी होने के कारण एक लड़की की शादी रुक जाती है. इस देसी कहानी में कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लोगों को काफी पसंद आ रहा है. यही कारण है कि ‘दुपहिया’ (Dupahiya) की तुलना ‘पंचायत’ से की जा रही हैं. इस कहानी में हंसी-मजाक के साथ राजनीति भी शामिल है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक