Sports Desk: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डुप्लेसिस का बल्ला मौजूदा आईपीएल में आग उगल रहा है. रविवार को 60वें मुकाबले में आरसीबी का सामना राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुआ जिसमें डुप्लेसिस ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की. उन्होंने इस मैच में 44 गेंद में 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इसके साथ ही उनके आईपीएल करियर में 4000 रन पूरे हो गए.

वह एबी डिविलियर्स के बाद इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दूसरे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हैं. इसके अलावा वह 4000 रन बनाने वाले आईपीएल में चौथे विदेशी खिलाड़ी हैं. डुप्लेसिस से पहले यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर (6,265), डिविलियर्स (5,162) और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (4,965) कर चुके हैं.

डुप्लेसिस इस लीग में 4000 रन का आकड़ा छूने वाले कुल 15वें बल्लेबाज हैं. उन्होंने 128वें मैच में यह कारनामा किया. 38 वर्षीय यह खिलाड़ी 2012 से इस लीग में खेल रहा है. डुप्लेसिस इस समय जोरदार फॉर्म में चल रहे हैं. वह दुनिया के सबसे लुभावने टी20 लीग में इस समय सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं.

उन्होंने मौजूदा सीजन में अब तक 12 पारियों में 57.36 की औसत और 154.27 की स्ट्राइक रेट से 631 रन बनाए हैं. उनके बाद इस सूची में यशस्वी जायसवाल हैं, जिन्होंने 13 मैचों में 575 रन बनाए हैं. फिलहाल आरसीबी का कोई अन्य बल्लेबाज 450 रन का आंकड़ा नहीं पार कर सका है.

डुप्लेसिस ने आरसीबी की ओर से खेलते हुए 28 मैचों में 141.62 की स्ट्राइक रेट से 1,099 रन बनाए हैं. वह हाल ही में इस टीम के लिए 1,000 रन पूरे करने वाले छठे खिलाड़ी बने थे. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज की अर्धशतकीय पारी के बाद ग्लेन मैक्सवेल के 54 रन की पारी से आरसीबी ने राजस्थान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 171 रन बनाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज आरसीबी की घातक गेंदबाजी के आगे क्रीज पर टिक नहीं सका और टीम 10.3 ओवर में 59 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस जीत से आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जीवंत हो गई है और वह अभी 12 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक लेकर तालिका में 5वें स्थान पर है.

Faf Du Plessis
Faf Du Plessis

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus