लखनऊ. लखनऊ पुलिस ने सलमान खान के डुप्लीकेट आजम अंसारी को शांति भंग करने के आरोप में हिरासत में लिया है. अंसारी रविवार को घंटाघर पर रील (लघु वीडियो) बना रहे थे और डुप्लीकेट सलमान खान को देखने के लिए सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे भारी ट्रैफिक जाम हो गया.
बाद में कुछ यात्रियों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और अंसारी को हिरासत में ले लिया गया. ठाकुरगंज पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 151 के तहत शांति भंग करने का मामला दर्ज किया है. अंसारी को अक्सर लखनऊ की सड़कों और स्मारकों पर इंस्टाग्राम के लिए रील बनाते हुए देखा गया है. यूट्यूब पर उनके 1.67 लाख फॉलोअर्स हैं.
इसे भी पढ़ें – Love & Suicide : प्रेमिका के साथ हुआ Gangrape… दोनों ने खाया जहर, प्रेमी की मौत
इंस्पेक्टर हरिशंकर चंद के मुताबिक रविवार को घंटाघर के पास एक युवक बीच रास्ते में अजीब सी हरकतें कर रहा था. जिसके कारण जाम की स्थिति बन गई थी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. युवक की पहचान चौपटिया निवासी आजम अंसारी के तौर पर हुई है. पूछताछ करने पर आजम ने बताया कि वह सलमान खान का प्रशंसक हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक