गोपाल नायक खरसिया. खरसिया पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए हिंदुस्तान लीवर के सनसिल्क और डव शैम्पू के अलावा सर्फ डिटरजेंट के नकली माल का जखीरा जब्त किया गया. मामले में आरोपी नरेश अग्रवाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
खरसिया में आरोपी नरेश अग्रवाल पिता गुलाब अग्रवाल के पास से लगभग 287520 रु मूल्य का नकली सामान, जिसमें 5 कार्टून में 38400 पाउच 38400 रुपए मूल्य का सनसिल्क शैम्पू, 13 कार्टून 99840 पाउच 199680 रुपए का डव शैम्पू, 4 कार्टून 30720 पाउच सर्फ एक्सल कीमत 287520 रुपए का जब्त किया गया. जब्त सामानो को पैकिंग कम्पनी के अधिकृत कर्मचारियों ने नकली पैकिंग करना बताया, जिस पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 33/19 धारा 63 कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है.
मामले में पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर एवं एसडीओपी खरसिया सपन चौधरी के मार्गदर्शन में खरसिया थाना प्रभारी अभिनव कांत सिंह, सहायक उप निरीक्षक जीपी बंजारे, सहायक उपनिरीक्षक कमल राजपूत, सहायक उपनिरीक्षक लखनलाल यादव, प्रधान आरक्षक अशोक देवांगन, आरक्षक प्रदीप तिवारी, डमरू पटेल, विशोप सिंह एवं महिला प्रधान आरक्षक सरोजनी राठौर की टीम ने कार्यवाही की.