Durg – Balod News, भिलाईनगर. भिलाई निगम ने 2.28 अरब रुपए बकाया कर वसूलने 12 सितंबर को बीएसपी की संपत्तियों को कुर्क करने की तैयारी कर ली थी. जिला प्रशासन को इसकी सूचना दे दी थी. इस बीच देर शाम बीएसपी प्रबंधन को इस मामले में बिलासपुर हाईकोर्ट से स्टे मिल गया. इस तरह बीएसपी के विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई नहीं कर पाएगा.

यह भी पढ़ें : CG Weather Update : छत्तीसगढ़ के अधिकांश स्थानों पर आज होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भिलाई निगम ने कुछ अर्से पहले ही बीएसपी से कर के रूप में 2.28 अरब वसूलने के लिए नोटिस भेजा था. यह राशि जमा करने के लिए निगम ने बीएसपी को 11 सितंबर तक का समय देते हुए अन्यथा की स्थिति में उसकी संपत्ति कुर्क करने की चेतावनी दी थी. लेकिन बीएसपी से राशि भुगतान नहीं करने पर उसने 12 सितंबर को बीएसपी की संपत्तियों भवन व जमीनों की कुर्की करने की तैयारी कर ली थी. इस बीच देर शाम को बीएसपी के जनसंपर्क विभाग की ओर से बताया गया कि प्रबंधन को इस मामले में बिलासपुर हाईकोर्ट से स्टे मिल गया है.

अवैध कब्जाधारियों पर चला रेलवे का बुलडोजर

कुम्हारी. रेलवे प्रशासन द्वारा गुरुवार को कुम्हारी के वार्ड क्रमांक 12 एवं 11 में स्थित नेशनल हाईवे से रेलवे स्टेशन कुम्हारी जाने वाले मार्ग पर लगभग 50 वर्षों से अवैध कब्जा कर सड़क के दोनों ओर बसे कब्जाधारियों पर कार्रवाई करते हुए मकानों और दुकानों को ढहा दिया गया.

स्टेशन रोड के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण हेतु विगत कई वर्षों से इन कब्जाधारियों को रेलवे प्रशासन द्वारा नोटिस दी जाती रही है, इसके वावजूद कब्जाधारियों के द्वारा इसे खाली नहीं किया गया. इसे लेकर स्थानीय कुम्हारी नगर विकास मंच के पदाधिकारियों द्वारा डीआरएम से मुलाकात कर इसपर कार्रवाई हेतु पत्र दिया गया था. इसके पश्चात रेलवे द्वारा पुनः कब्जाधारियों को नोटिस जारी किया गया एवं गुरुवार को 31 कब्जाधारियों को चिन्हांकित कर उनके द्वारा बनाये मकानों एवं दुकानों को रेलवे प्रशासन द्वारा तोड़ा दिया गया.

कार्रवाई के दौरान किसी ने भी विरोध नहीं किया. सुबह 10 बजे से शुरू की गई कार्रवाई देर शाम तक चली. इस कार्रवाई में लोगों के द्वारा बनाये मकान, दुकान एवं चबूतरा तथा लोहे और टीन से बनाये शेड सभी को तोड़ दिया गया. इस दौरान रेलवे से असिस्टेंट डिवीजन इंजीनियर भिलाई, एडीईएन असाठी, एसएसई नायक तहसीलदार भिलाई तीन रवि विश्वकर्मा, नगर पालिका राजस्व निरीक्षक नितिन श्रीवास सहित बड़ी संख्या में आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस बल के जवान मौजूद थे.

भिलाई-चरोदा निगम के कर्मचारियों ने वेतन के लिए किया उग्र प्रदर्शन

भिलाईनगर. भिलाई चरोदा निगम के कर्मचारियों ने 2 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण विरोध प्रदर्शन किया. निगम के मुख्य द्वार पर सैकड़ों की संख्या में अपनी मांगों को पूरा करने के लिए नारेबाजी भी की.

कर्मचारियों ने बताया कि विगत 70 दिनों से वेतन प्राप्त नहीं हो रहा है. अपनी मांगों को लेकर आज निगम के कर्मचारियों ने निगन कार्यालय के मुख्य द्वार पर सैकड़ों की संख्या में एकत्र होकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. हड़ताल की खबर लगते ही प्रशासन हरकत में आ गया. निगम महापौर सहित आयुक्त ने मौके पर पहुंच कर कर्मचारियों से उनकी मांगों को लेकर चर्चा की. वहीं कर्मचारियों ने महापौर निर्मल कोसरे को अपनी मांगें व समस्याओं से अवगत कराया.

आश्वासन के बाद हड़ताल समाप्त

आयुक्त के आश्वासन के बाद हड़ताल समाप्त किया गया. एक माह के वेतन (जुलाई) की राशि उसी दिवस कर्मचारियों के खाते में भेजने के साथ, सेवानिवृत्त एवं मृत कर्मचारियों के सभी लंबित देयकों का भुगतान 15 दिवस में, जीपीएफ एवं सीपीएफ की लंबित राशि, उपादान की राशि एक माह के भीतर प्रदाय करने का आश्वासन दिया है.

नेशनल लोक अदालत का आयोजन कल

बालोद. जिले के जिला न्यायालय बालोद, तालुका न्यायालय गुण्डरदेही, डौण्डीलोहारा एवं दल्लीराजहरा सहित समस्त राजस्व न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 सितंबर को किया गया है.

नेशनल लोक अदालत के माध्यम से व्यक्ति अपने न्यायालयीन मामलें एवं विवाद पूर्व पंजीकृत होने वाले प्री लिटिगेशन मामलों का निराकरण करा सकते है. लोक अदालत में निराकृत होने वाले सिविल मामलों में पूर्व में लगी हुई न्यायालयीन फीस वापस होती है.

जिस किसी भी पक्षकार का जिला न्यायालय बालोद, व्यवहार न्यायालय गुण्डरदेही, दल्लीराजहरा एवं डौण्डीलोहारा में तथा बालोद जिले के किसी भी राजस्व न्यायालय में मामला लंबित हो तो संबंधित न्यायालय में उपस्थित होकर नेशनल लोक अदालत में अपने मामलों का निराकरण करवा सकते हैं.

शासकीय आईटीआई डौंडीलोहारा में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन आज

डौंडीलोहारा. शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था डौंडीलोहारा में आईबी ग्रुप राजनांदगांव के द्वारा 12 सितंबर 2025 को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है.

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था डौंडीलोहारा के प्राचार्य ने बताया कि जिसमें व्यवसाय विद्युतकार, फीटर तथा वेल्डर ट्रेड से आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी भाग ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी प्लेसमेंट कैंप में अपने आवश्यक शैक्षणिक दस्तावेजों, आधार कार्ड दो फोटो तथा बायोडाटा के साथ 12 सितंबर 2025 को सुबह 10 बजे शासकीय आईटीआई डौंडीलोहारा में उपस्थित हो सकते हैं.

रामधुनी प्रतियोगिता 16 से

गुरूर. ग्राम सालेभाट में समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से 16 सितंबर से दो दिवसीय अखंड रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें कुल 13 रामधुनी मंडली भाग लेंगे. ग्रामीण अध्यक्ष तुलसीराम नेताम, रामेश्वर धुर्वे, ओमप्रकाश सिन्हा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 3000 रुपए, द्वितीय 2001 रुपए, तृतीय 1000 रुपए, चतुर्थ 701 रुपए एवं पंचम पुरस्कार 501 रुपए रखा गया है.