Durg-Bhilai News: भिलाई. दुर्ग जिले में दो दिनों से जारी भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. कुम्हारी थाना क्षेत्र के रामपुर चोरहा नाले में अचानक आई बाढ़ में राकेश बंजारे नामक युवक बह गया.

यह भी पढ़ें : Rajnandgaon-Dongargarh-Khairagarh News: बारिश ने मचाई तबाही… शादी का प्रलोभन देकर बलात्कार… अब खतरे में लोगों की जान

पुलिस ने बताया कि तीन लोग बाढ़ में फंसे थे, जिन्हें बचाने के लिए राकेश ने जान की परवाह किए बिना नाले में छलांग लगा दी. सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ ने बाढ़ में फंसे तीन लोगों के साथ तीन बकरियों की जान बचाई, लेकिन राकेश का पता नहीं चला है.

कुम्हारी थाना टीआई पीडी चंद्रा ने बताया कि घटना शनिवार को सुबह लगभग 11 बजे की है. राकेश बंजारे (35 वर्ष) पेशे से पेंटर है और दो छोटे बच्चों का पिता है. उसकी तलाश की जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह तीन लोगों को बचाने के लिए नाले में उतरा, लेकिन तेज बहाव की चपेट में आकर लापता हो गया.

खारून का बढ़ा जलस्तर, शिवनाथ में जलाशयों से फिर छोड़ा 25250 क्यूसेक पानी…

दुर्ग. दो दिन से अच्छी बारिश के कारण जिले में पाटन के सरहदी इलाके से होकर गुजरने वाली खारून नदी का भी जलस्तर बढ़ गया है. वहीं जलाशयों में तेजी से पानी पहुंच रहा है.

जलाशयों से शिवनाथ नदी में फिर 25 हजार 250 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. इससे पहले केवल 5 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था. पूरी रात बारिश के कारण सहायक नदी-नालों से भी शिवनाथ में तेजी से पानी पहुंच रहा है. इसके चलते शिवनाथ का जलस्तर फिर बढऩा शुरू हो गया है.

शनिवार की शाम तक शिवनाथ के महमरा एनीकट के ऊपर करीब साढ़े 5 फीट पानी चल रहा था. मोंगरा बैराज से 14 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. इसके अलावा घुमरिया नाला से 1 हजार 500 क्यूसेक, सूखा नाला से 9 हजार 300 क्यूसेक और खातूटोला जलाशय से 450 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.

दुर्ग में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने दुर्ग जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार 1 जून से 26 जुलाई तक दुर्ग जिले में औसतन 477.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है. सबसे अधिक बारिश पाटन तहसील में 593.4 मिमी, जबकि सबसे कम धमधा में 383.9 मिमी दर्ज की गई. बारिश का दौर फिलहाल जारी है. जिससे जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है.

अहिवारा में तीन कच्चे मकान धराशायी

पुलिस ने बताया अहिवारा क्षेत्र में तीन कच्चे मकान धराशायी हो गए हैं. घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. प्रभावित परिवारों को अस्थायी शिविर में ठहराया गया है.

30 लीटर महुआ शराब व 5 क्विंटल महुआ लाहन जब्त

भिलाई/रानीतराई. जिले में अवैध शराब निर्माण और तस्करी पर लगाम लगाने रानीतराई पुलिस ने ग्राम घोरारी में अवैध तरीके से महुआ शराब बनाने वालों के ठिकाने पर छापेमारी की. पुलिस ने मौके से 30 लीटर महुआ शराब और 5 क्विंटल महुआ जब्त किया है. आरोपियों को पुलिस के छापे की भनक लग गई थी इसलिए वे फरार हो गए.

एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि महुआ की शराब अवैध तरीके से बनाए जाने की सूचना मिली. पुलिस टीम ने रेड कार्रवाई की. रेड के दौरान ग्राम घोरारी स्थित बंधिया तालाब क्षेत्र में दबिश दी गई, जहां आरोपी अवैध रूप से शराब निर्माण कर रहे थे. पुलिस को देखते ही दो व्यक्ति तीन जरीकेन में भरी लगभग 30 लीटर महुआ शराब को तालाब में फेंककर मौके से फरार हो गए. इसके बाद पुलिस ने तालाब के आसपास छानबीन की. वहां डुबाए गए लगभग 50 कट्टा महुआ लाहन (करीब 5 क्विंटल) को भी बरामद किया. मौके से फरार दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना रानीतराई में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

द ग्रीन डे स्पा सेंटर में पुलिस की छापेमारी

दुर्ग. नेहरु नगर पूर्व में संचालित द ग्रीन डे स्पा सेंटर में थाना सुपेला पुलिस ने छापेमारी की. जहां स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ. पुलिस की तलाशी में अश्लील सामग्री, मोबाइल और अन्य सामान मिले. पुलिस ने स्पा संचालिका, टेली कॉलर युवती और दो ग्राहकों को गिरफ्तार किया है. फरार पुरुष संचालक की खोजबीन की जा रही है.

एएसपी पद्मश्री तंबर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर सुपेला पुलिस टीम ने नेहरू नगर चौक, कोटक महिंद्रा बैंक के पास स्थित स्पा सेंटर में दबिश दी. स्पा सेंटर की संचालिका संध्या कुमारी, ग्राहक अरविंद यादव, आदित्य सिंह, टेली कॉलर जैनम खातून और योगिता गंधर्व को गिरतार किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे टेली कॉलर के जरिए ग्राहकों को कॉल कर प्रलोभन देकर स्पा सेंटर बुलाते थे. इसके लिए अलग-अलग 4 मोबाइल फोन का उपयोग किया जाता था.

चार स्पा का गुमास्ता निरस्त

पुलिस ने इस स्पा सेंटर का गुमास्ता लाइसेंस निरस्त करने के लिए प्रतिवेदन नगर पालिका को भेजा है. पूर्व में भी छापेमारी में स्पा सेंटर का लाइसेंस निरस्त करने पत्र भेजा गया था. नगर निगम ने चार स्पा सेंटर का लाइसेंस को निरस्त किया है.

पुलिस को मिली यह सामग्री

एएसपी ने बताया कि रेड के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 मोबाइल फोन, एक लेनोवा टैबलेट, आधार कार्ड, 8 डायरी, 4 रजिस्टर, टाइप की हुई कई मोबाइल नंबरों का डाटा, 600 रुपए नकद और 4 आपत्तिजनक वस्तुएं जब्त की हैं. ये सारी वस्तुएं मौके पर मौजूद गवाहों के समक्ष विधिवत जब्त की गईं. मौके से कई लड़कियों को मोबाइल नंबर भी मिले है. मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी स्पा सेंटर का मालिक नेहरु नगर निवासी अक्षत सचदेव फरार है.

दूरबीन से 2 साल के बच्चे की किडनी से निकाली गई पथरी

भिलाई. छत्तीसगढ़ में पहली बार दूरबीन से 2 साल के बच्चे की किडनी से निकाली गई पथरी निकाली गई. मात्र 2 साल के मासूम की बाईं किडनी में पथरी पाई गई, जिसे एक निजी हॉस्पिटल, दुर्ग में दूरबीन पद्धति से सफलतापूर्वक निकाला गया.

यह संभवत: छत्तीसगढ़ का पहला मामला है, जब इतनी कम उम्र में इस तकनीक से पथरी की सर्जरी की गई हो. जब तक परिजन को बच्चे की हालत का अंदाजा हुआ, तब तक वह तेज दर्द और पेशाब में तकलीफ से जूझ रहा था. यूरोलॉजिस्ट डॉ. नवीन राम दारुका ने जांच के बाद तुरंत ऑपरेशन की सलाह दी.

बच्चे की नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने आधुनिक पीसीएनएल तकनीक अपनाई, जिसमें पीठ के हिस्से से महज कुछ मिलीमीटर का चीरा लगाकर पथरी निकाली जाती है. साथ ही डीजे स्टेंट भी डाला गया, ताकि मूत्र मार्ग अवरुद्ध न हो और बच्चा जल्द रिकवर कर सके. डॉ दारूका ने कहा यह सर्जरी बहुत चुनौती भरा था. अब बच्चा स्वस्थ है.

दिल्ली की टीम ने की तीन खाद दुकानों में जांच, सैंपल लिए

दुर्ग. गुणवत्ताविहीन खाद व कृषि सामग्री बिक्री की आशंका पर भारत सरकार द्वारा गठित केंद्रीय टीम ने जिले के तीन खाद दुकानों की आकस्मिक जांच की. जांच के दौरान चार अलग-अलग सामग्रियों के सैंपल लिए गए. जिन्हें जांच के लिए केंद्रीय लैब फरीदाबाद भेजा गया. इसके अलावा स्टॉक और दस्तावेज की भी जांच की गई.

जांच टीम में उर्वरक व रसायन मंत्रालय नई दिल्ली के अवर सचिव पीजी मिथानडोई, केंद्रीय उर्वरक गुण नियंत्रण एवं प्रशिक्षण संस्थान फरीदाबाद के उपसंचालक अजय कुमार, कृषि संचालनालय के प्रतिनिधि डॉ सुमित सोरी व उप संचालक कृषि संदीप कुमार भोई शामिल थे. टीम ने ग्रीन फील्ड गंजपारा दुर्ग से जिंक सल्फेट का एक, अग्रवाल कमर्शियल दुर्ग से सिंगल सुपर फॉस्फेट के दो और सुंदरम एग्रोटेक नया गंज मंडी धमधा रोड दुर्ग से बोरान 20 प्रतिशत का एक सैंपल लिया. अधिकारियों ने दुकान संचालकों को सभी प्रावधानों का पालन करते हुए खाद विक्रय के निर्देश दिए.

कुर्मी भवन पाटन में डॉ. खूबचंद बघेल जयंती समारोह आज

रानीतराई. छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम स्वप्नदृष्टा, समाज सुधारक एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ. खूबचंद बघेल की 125वीं जयंती के अवसर पर 27 जुलाई को कुर्मी भवन पाटन में मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा समारोह का आयोजन किया जा रहा है.

मारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे. अध्यक्षता युगल आडिल राजप्रधान, मनवा कुर्मी समाज, पाटन राज करेंगे. विशेष अतिथि सांसद विजय बघेल, पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष सीताराम वर्मा, समाज संरक्षक जितेन्द्र वर्मा, जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र चंद्रवंशी, जनपद पंचायत पाटन अध्यक्ष श्रीमती कीर्ति नायक तथा उपाध्यक्ष कमलेश वर्मा मौजूद रहेंगे.

नालियों के ऊपर स्लैब देखकर नाराज हुईं महापौर अल्का बाघमार

दुर्ग. शनिवार को बारिश के बीच महापौर अल्का बाघमार आजाद वार्ड के निचली बस्तियों में पानी निकासी की व्यवस्था देखने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने नालियों के ऊपर स्लैब डाले जाने से हो रहे जलभराव पर नाराजगी जाहिर की और अधिकारियों को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए. महापौर ने बस्तियों में सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया.

निरीक्षण के दौरान महापौर के साथ निगम कमिश्नर सुमित अग्रवाल, स्थानीय पार्षद शिव नायक व अधिकारी भी मौजूद रहे. महापौर ने गली नंबर एक और दो के साथ वार्ड के कई हिस्सों का निरीक्षण किया. निरीक्षण में पाया गया कि क्षेत्र के अधिकतर लोगों ने निकासी नालियों को स्लैब डालकर ढंक लिया है. इससे पानी का बहाव रूक रहा है. पानी के साथ गंदगी भी फैल रही है. इस पर महापौर ने नाराजगी जताई और अधिकारियों को ऐसे लोगों को नोटिस जारी कर नालियों के ऊपर से स्लैब हटाने की कार्रवाई के निर्देश दिए.

महापौर ने अधिकारियों से कहा कि वार्ड के अंतिम छोर के नालियों की सफाई प्राथमिकता से कराई जाए. उन्होंने कहा कि जल निकासी के रास्ते बाधित न हों, इसके लिए नालियों की नियमित रूप से सफाई और मरम्मत कराएं. निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य देवनारायण चंद्राकर, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम, हरिशंकर साहू, विनोद मांझी, मनोहर शिंदे, गौतम साहू भी मौजूद रहे.