Durg-Bhilai News:  भिलाई. नगर निगम, रिसाली की आयुक्त मोनिका वर्मा ने इंटरनेशनल कॉलोनी बी ब्लाक तालपुरी में निर्माणाधीन डोम शेड के कॉलम को उखड़वा दिया. मौके पर उन्होंने देखा कि सिर्फ 2 फीट गहराई में बेस तैयार कर उसमें कॉलम खड़ा किया जा रहा है. जिसमें 10 मीटर ऊंचाई वाला डोम शेड लगाया जाना है. इस घोर लापरवाही के लिए निर्माण एजेंसी दीवान कंस्ट्रक्शन को कड़ी फटकार लगाते मानक अनुरूप काम करने नोटिस जारी किया है.

पहले करवाई गुणवत्ता की जांच

 कॉलम को उखाड़ने से पहले निगम के अभियंताओं ने कार्य की गुणवत्ता की जांच की. जांच में घोर लापरवाही होने पर ठेकेदार संदीप साहू के सामने जेसीबी की मदद से डोम शेड निर्माण के लिए खड़े किए 10 कॉलम को उखाड़ कर नए सिरे से कॉलम तैयार करने के निर्देश दिए. इस दौरान मौके पर सहायक अभियंता अखिलेश गुप्ता, जयंत शर्मा, रेवती रमन समेत लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी व सुपरवाइजर मौजूद थे.

रिसाली निगम ने ठेकेदार को क्लब हाऊस के पास इस कार्य को करने के लिए 20 लाख का कार्य आदेश जारी किया है. अब तक इसमें से हाई मास्ट लाइट लगाने का कार्य पूरा हो चुका है. वहीं क्लब हाऊस के पास डोम शेड निर्माण कार्य को ठेकेदार ने कुछ दिन पहले ही शुरू किया है. डोम शेड की लागत करीब 8 लाख है. आयुक्त ने प्रत्येक निर्माण कार्य की जांच करने के निर्देश दिए है.

तालपुरी बी ब्लाक में स्थित क्लब हाऊस के पास 15 मीटर बाई 10 मीटर डोम शेड का निर्माण कार्य करने कार्य आदेश जारी किया है. इस कार्य के लिए निर्माण एजेंसी ने डोम शेड के लिए लोहे का पिल्हर खड़ी करने बेस तैयार किया था. बेस की गहराई 5 फीट से अधिक होना था. वहीं जांच में गहराई सिर्फ दो फीट थी. कॉलम व बेस के लिए सरिया नियमत: 12 एमएम का होना चाहिए, लेकिन ठेकेदार ने 8 एमएम और 10 एमएम के मिक्स सरिया का उपयोग किया था. ठेकेदार की इस मनमानी पर भी अभियंताओं ने जमकर फटकार लगाई.

इस तरह से हुआ गड़बड़ी का खुलासा

आयुक्त ने निर्माण कार्यों को समय अवधी में पूरा करने अभियंताओं की बैठक ली. बैठक में प्रस्तुत सूची के आधार पर ही आयुक्त मौके पर पहुंची. तालपुरी बी ब्लाक में डोम शेड के लिए तैयार किए जा रहे कॉलम को देखने के बाद आयुक्त ने तत्काल सहायक अभियंता समेत उप अभियंता को मौके पर उपस्थित होकर जांच के निर्देश दिए.