Durg-Bhilai News: भिलाई. मौसम हर दिन बदल रहा है. कभी तेज धूप तो कभी बारिश और कभी बेचैन कर देने वाली उमस. इस मौसम ने दुर्ग जिले के अस्पतालों में भीड़ बढ़ा दी है. सर्दी, जुकाम और वायरल फीवर के साथ लोग हलाकान हो रहे हैं.

सोमवार को भी दुर्ग जिले में पहले सुबह मौसम खुल रहा, लेकिन दोपहर में बारिश हो गई. इसके बाद शाम को भी रुक-रुककर हल्की वर्षा होती रही. इससे पहले रविवार की रात को जिले में 7.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा अधिकतम तापमान औसत से 1.8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के बाद 32.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.7 डिग्री की गिरावट पर 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि, 23 जुलाई से प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश में तेजी आ सकती है. वहीं 23 से 26 जुलाई के बीच दुर्ग संभाग सहित प्रदेश के एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. उधर, २४ जुलाई से बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दाब का क्षेत्र बनना भी संभावित है, जिससे वर्षा की गतिविधि में तेजी आएगी.

जिले में 1 जून से 21 जुलाई तक 368.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है. सर्वाधिक वर्षा 474.0 मिमी अहिवारा तहसील में और न्यूनतम 301.4 मिमी. तहसील धमधा में दर्ज की गई है. इसके अलावा तहसील बोरी में 309.0 मिमी, तहसील पाटन में 444.1 मिमी, तहसील भिलाई-3 में 307.4 मिमी और दुर्ग में 374.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है. 21 जुलाई को दुर्ग में 8.4 मिमी, धमधा में 22.4 मिमी, पाटन में 4.4 मिमी,बोरी में 5.0 मिमी, भिलाई 3 में 9.6 मिमी और तहसील अहिवारा में 8.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है.

दामाद ने ससुर को जलाने का किया प्रयास, झुलसा

भिलाई. जामुल थाना में बसंत विश्वकर्मा ने एफआईआर दर्ज करवाया है. उसने पुलिस को बताया कि रविवार की रात करीब 1 बजे वह घर में चादर ओढ़कर सो रहा था. तब उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया. उठकर देखा तो दामाद आग लगाकर भाग रहा था. आग लगने से चेहरा, गला, हाथ, पीठ जल गया. इसकी जानकारी परिवार के सदस्यों को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.

बसंत ने बताया कि उसकी बड़ी बेटी यमुना से प्रभु ने प्रेम विवाह किया है. वे दोनों नारधा में किराए का मकान लेकर रहे रह थे, कुछ दिन पहले यमुना बिना बताए कहीं चली गई. उसके गुम इंसान की शिकायत थाना में दर्ज करवाया. दामाद अपने ससुर पर ही संदेह कर रहा था कि उसने अपनी बेटी को भगाया है. इस बात से दामाद रंजिश रखता है. आशंका है कि इस वजह से ही उसने यह कदम उठाया है.

गड़बड़ी का आरोप, भिलाई निगम के निर्दलीय पार्षद बैठे धरने पर

भिलाई. नगर निगम, भिलाई के निर्दलीय पार्षदों ने नेहरू नगर, जोन 1 दतर के करीब भेलवा तालाब के सामने सोमवार से धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है. पार्षदों का कहना है कि वे जिन मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं, वह पूरा होने तक धरना जारी रहेगा. वे निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं.

पार्षद हरिओम तिवारी ने बताया कि कर्मा चौक से लोहिया पेट्रोल पंप वार्ड 17, वार्ड 6 तक बिना बेस और पर्याप्त लोहे के छड़ के 1.97 करोड़ से निर्माणाधीन नाली बनाया जा रहा है. पार्षद रवि कुर्रे ने बताया कि पहले पुलिया का निर्माण किया जाना था. यहां पहले चबूतरा बना दिया गया है. यहां से अच्छे खंबे को निकालकर निगम दूसरा पोल सुंदरता के नाम पर लगा रहा है. प्रदर्शन में पार्षद रानू साहू, शाहिद, राजू साहू, रविशंकर कुर्रे, निर्मल शर्मा, जितेंद्र बंजारे भी मौजूद थे.

झपटमारी के 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, एक नाबालिग भी शामिल

भिलाई. जामुल पुलिस ने झपटमारी कर लोगों को लूटने के मामले में आरोपी 3 युवक और एक नाबालिग को पकडऩे में कामयाबी हासिल की है.

मोबाइल छीनने की एक घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. हुलिया व मुखबिरी के आधार पर रितेश अहिरवार उर्फ कोमा, अविनाश पोर्ते, नमन उइके व विधि से संघर्षरत बालक को घेराबंदी कर पकड़ा गया. उनसे पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए झपटमारी की मशरुका को बरामद किया. मामले में पकड़े गए युवकों को सोमवार को गिरतार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया.