Durg-Bhilai News Update: भिलाई: राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए चल रही काउंसलिंग के दूसरे राउंड का सीट आवंटन बुधवार को जारी हो गया. दूसरे चरण में भी भिलाई के इंजीनियरिंग कॉलेजों की सीटें सबसे पहले 100% अलॉट हो गईं.

भिलाई स्थित रूंगटा इंजीनियरिंग की पहले राउंड में कुल 1458 सीटें अलॉट हुई थी, जिसमें 485 छात्रों ने कॉलेज पहुंचकर एडमिशन ले लिया था, जबकि 485 सीटों पर छात्रों के द्वारा रिपोर्टिंग नहीं की गई थी. इसके बाद इन 485 सीटों को दूसरे चरण की काउंसलिंग में लाया गया, जहां इस बार यह सभी सीटें अलॉट हो गई. इसी तरह बीआईटी दुर्ग की पहले राउंड में 269 सीटें शेष बची थी, जिसमें दूसरे राउंड के सीट आवंटन में अलॉट कर दिया गया है. इस तरह दूसरे चरण में प्रदेश के 29 इंजीनियरिंग कॉलेजों की 2932 कुल सीटें अलॉट की गई हैं. प्रदेश में इंजीनियरिंग की कुल 11498 सीटें हैं, जिसमें से सर्वाधिक सीटें जीईसी, सीएसवीटीयू, रूंगटा आर-1 कॉलेज और बीआईटी में अलॉट की गई हैं, साथ ही इनमें सर्वाधिक एडमिशन भी हुए हैं.

तकनीकी शिक्षा संचालनालय यानी डीटीई के काउंसलिंग शेड्यूल के मुताबिक जिन छात्रों को दूसरे चरण में सीट आवंटित हो गई है, अब उनको 17 से 20 जुलाई के बीच अलॉटेड कॉलेज पहुंचकर एडमिशन पक्का करना होगा. इसके बाद 22 जुलाई से तीसरे चरण की काउंसलिंग के लिए पंजीयन शुरू हो जाएंगे. 25 जुलाई पंजीयन की आखिरी तिथि होगी. तीसरे चरण की काउंसलिंग में शामिल होने वाले विद्यार्थी 27 जुलाई को मेरिट सूची देख पाएंगे. इस मेरिट सूची पर दावा-आपत्ति करने के लिए 28 अगस्त तक समय दिया गया है. दावा-आपत्तियों का निराकरण करने के बाद 30 जुलाई को डीटीई तीसरे चरण की सीटों का आवंटन कर देगा. 31 जुलाई से 3 अगस्त तक प्रवेश लेना होगा. (Durg-Bhilai News Update)

रिटायर्ड कर्मचारी के सूने मकान से लाखों रुपए के जेवरात की चोरी

भिलाई.  कुम्हारी थाना अंतर्गत एक रिटायर्ड कर्मचारी के सूने मकान में चोरी हो गई. चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात की चोरी कर ली. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 305 (ए), 331 (4) के तहत प्रकरण दर्ज किया है. कुम्हारी पुलिस ने बताया कि रिटायर्ट कर्मचारी 13 जुलाई को सुबह 11 बजे परिवार के साथ अपने गांव रामपुर चोरहा गए थे. दूसरे दिन रात 10 बजे वापस लौटे. जहां घर के कमरे में रखी दोनों आलमारी खुली मिली. आलमारी में रखे 12 तोला चांदी का हाफ करधन, 50 तोला चांदी का करधन, 20-20 तोला का 2 जोड़ी चांदी का पायल, 30 तोला चांदी का करधन, 25 तोला चांदी का हाथ का कड़ा,सोने का झुमका, सोने की ताबीज, 4 ग्राम सोने का कान की बाली और करीब 74 हजार रुपए नकदी चोरी हो गई थी.

जिला स्तरीय संस्कृत समारोह 18 को

भिलाई. छत्तीसगढ़ संस्कृत शिक्षा सेवा संस्थान की दुर्ग जिला शाखा द्वारा 18 जुलाई को संस्कृत शिक्षकों की संगोष्ठी होगी. खालसा पब्लिक स्कूल मालवीय नगर चौक दुर्ग में दो सत्रों में आयोजित इस संगोष्ठी का विषय भारतीय ज्ञान परपरा, शिक्षा नीति और संस्कृत रखा गया है. दोपहर एक बजे से सायं चार बजे तक जिले के संस्कृत आचार्य विचार विमर्श करेंगे. पूर्व संस्कृत प्रोफ़ेसर डॉ. महेशचन्द्र शर्मा कार्यक्रम के मुय अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे.

जबकि मुय वक्ता संस्था के प्रादेशिक सचिव डॉ.मनीष शर्मा होंगे. दुर्ग जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्र कार्यक्त्रस्म की अध्यक्षता करेंगे. जिले के समस्त शिक्षकों और व्यायाताओं को उपस्थिति का निर्देश दिया गया है. आयोजक संस्था के दुर्ग जिला संयोजक आचार्य हेमन्त शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ संस्कृत सेवा संस्थान के प्रदेश सचिव डॉ.मनीष शर्मा राज्य में संस्कृत की परिस्थितियों और आगामी संस्कृत महोत्सव की तैयारियों पर भी प्रकाश डालेंगे. उल्लेखनीय है कि आनेवाली 25 जुलाई से 9 अगस्त तक गरिमामय संस्कृत महोत्सव के आयोजन की तैयारियां भी चल रहीं हैं. दुर्ग जिला संयोजक आचार्य हेमन्त शर्मा ने सर्व सबन्धितों से गरिमामय उपस्थिति का आग्रह किया है. (Durg-Bhilai News Update)

किसानों ने नेशनल हाइवे पर दो घंटे तक किया चक्काजाम

भिलाई/बालोद. खाद की किल्लत से परेशान सैकड़ों किसानों ने मंगलवार सुबह करहीभदर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-930 पर चक्काजाम कर दिया. चक्काजाम लगभग दो घंटे तक किया. आंदोलन से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई.

किसान द्रोणाचार्य, नरेश व राहुल ने बताया कि सेवा सहकारी समितियों में खाद उपलब्ध नहीं हैं. किसान क्या करें. यूरिया व डीएपी की सबसे ज्यादा किल्लत है. किसानों की लगातार मांग के बाद भी शासन-प्रशासन ध्यान नहीं दे रहे हैं. इसलिए प्रदर्शन करने की मजबूरी हो गई है. किसानों ने कहा कि निजी दुकानों में खाद मिल रही है. किसान महंगे दाम पर खरीदी करने मजबूर हैं. किसानों का कहना है कि करहीभदर सोसायटी सहित आसपास के क्षेत्रों में लगातार मांग के बावजूद उन्हें यूरिया और अन्य उर्वरक उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. धान की रोपाई के अहम समय में फसलें प्रभावित होने की आशंका है. चक्काजाम व धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल और राजस्व प्रशासन पहुंचा. अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) और कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों से चर्चा कर खाद आपूर्ति शीघ्र बहाल करने का आश्वासन दिया.

हुडको में महामारी फैली तो सरकार व निगम की जिमेदारी

भिलाई. हुडको में लोग बहुत परेशानी में जी रहे हैं. मकानों में सिवरेज लाइन का पानी भर रहा है. इस कालोनी के डॉ. परदेशी राम वर्मा ने हुडकोवासियों की पीड़ा इस तरह बताई. उन्होंने कहा कि मैं परदेशीराम वर्मा आमदी नगर का प्रथम एलाटी हूं. स्व. भागवत प्रसाद मिश्रा और मुझे समारोह पूर्वक स्व. पीसी. महापात्रा तात्कालिन स्टेट मैनेजर ने एलाटमेंट आर्डर बाजार चौक के समारोह में दिया है. मुझे 18 एलआईजी और स्व. मिश्रा को 17 एलआईजी मिला था. हमें 21 दिसंबर 85 के समारोह में यह मकान एलाट किया गया. चालीस वर्षों से हम यहां हैं. नगर पालिक निगम और सरकारें बदलती रहीं लेकिन हुडकों आमदीनगर के एलआईजी एक से चालीस की किस्मत नहीं बदली. इन मकानों में सेवरेज लाईन का पानी भर जाता है. यह तकलीफ इस वर्ष इतनी है कि हम नर्क में जी रहे हैं. आए दिन निगम और जन प्रतिनिधि अपनी सफाई की योजनाएं घोषित तो करते हैं मगर पानी भरा ही रहता है. रोज सुबह हमारे घरों में सिवरेज का बदबूदार गंदा पानी भर जाता है जो धीरे-धीरे शॉम तक कम तो होता है मगर खाली नहीं होता. गंदा पानी रोज सुबह आंगनों में भर जाता है. घरों में रहना मुश्किल हो गया है. आमदी नगर बूढ़े सेवामुक्त लोगों की बस्ती है. यहां वरिष्ठ नागरिक अधिकतर हैं. उनकी अपनी आवाज नहीं है जिसकी सुनवाई हो. यह विज्ञप्ति भी केवल यह बताने के लिए दी जा रही है, अगर महामारी फैली तो इसकी जिमेदारी निगम और सरकार की होगी. (Durg-Bhilai News Update)

नशीली दवाई सप्लाई करने और बेचने वाले तीन आरोपी गिरतार

भिलाई. नशीली टेबलेट व दवाइयां बेचने वाला गिरोह सक्रिय है. गिरोह द्वारा उड़ीसा से नशीली दवाइयों की सप्लाई कर शहर व जिले में बेची जा रही है. राजनांदगांव कोतवाली पुलिस ने बुधवार को नशीली दवाई समेत अन्य दवाइयां सप्लाई व बिक्री करने वाले तीन आरोपियों को उड़ीसा से गिरतार किया है. इससे पहले कोतवाली पुलिस ने ही नशीली टेबलेट बेचने वाले शहर के दो आरोपियों को गिरतार किया था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर व जिले में अवैध गांजा, शराब, नशीली दवाईयों के बिकी में संलिप्त लोगों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस ने मंगलवार को आरोपी नील गिडलानी पिता संजय गिडलानी निवासी सिंधी कॉलोनी लालबाग और रविकांत सिंह राजपूत पिता नरसिंह राजपूत निवासी न्यू चंद्रा कॉलोनी राजनांदगांव को घेराबंदी कर उनके पास से 20 स्ट्रीप कुल 199 टेबलेट स्ट्रीप में जब्त की थी. आरोपियों से पूछताछ में नशीली दवाइयां के गोरखधंधा का कारोबार उड़ीसा से जुड़े होने की जानकारी सामने आई.

पुलिस ने नशीली दवाई नाइट्रो 10 की सप्लाई व बिक्री करने वाले आरोपी विष्णु हाथी पिता कोयारु निवासी कांटाभांजी जिला बलांगीर उड़ीसा, पूर्णचंद मेहर पिता बैकुंड निवासी भालुगुंडा उड़ीसा और राहुल तांड़ी पिता कृष्णा निवासी राजा खरियार उड़ीसा को गिरतार किया है.

दलहन-तिलहन पर मिलेगी किसानों को आदान सहायता

दुर्ग. कृषक उन्नति योजना में धान के साथ दलहन-तिलहन की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए आदान सहायता राशि दिए जाने का निर्णय लिया गया है. धान के अतिरिक्त दलहन-तिलहन, मक्का, लघु धान्य फसलें जैसे कोदो, कुटकी, रागी व कपास फसल लेने पर 10 हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से आदान सहायता राशि दी जाएगी. इसके अलावा जिस किसान के विगत खरीफ में धान की फसल ली हो और समर्थन मूल्य पर धान विक्रय किया हो, उन्हें इस बार अन्य फसल लेने पर गिरदावरी में रकबे की पुष्टि बाद 11 हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से आदान सामग्री दिया जाएगा. इस योजना के लाभ के लिए किसानों को 31 अक्टूबर के पूर्व संबंधित सहकारी समिति के माध्यम से पंजीयन कराना होगा. कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार संस्थागत समितियां, ट्रस्ट, मंडल, प्रायवेट लिमिटेड, शाला विकास समिति, केन्द्र व राज्य शासन के संस्थानों को योजना के तहत लाभ की पात्रता नहीं होगी. कृषकों को आदान सहायता राशि का भुगतान कृषि भूमि सीलिंग कानून के प्रावधान के तहत किया जाएगा.

प्रतिनियुक्ति से होगी विद्यालयों में भर्ती

दुर्ग. जिले में नवीन संचालित 10 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय विभिन्न पदों पर प्रतिनियुक्ति से पूर्ति किया जाना है. उक्त विद्यालयों में अंग्रेजी, हिन्दी माध्यम के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए इच्छुक आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन मंगाया गया है. आवेदन 25 जुलाई रात्रि 11.59 बजे तक प्रेषित करना अनिवार्य होगा. प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन सीधे कार्यालय में स्पीड पोस्ट, डाक या अन्य किसी माध्यम से स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक कल

दुर्ग. अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1995 एवं संशोधन नियम 2016 के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में 18 जुलाई को शाम 4 बजे कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित है. बैठक में पुलिस विभाग एवं विशेष लोक अभियोजक की पिछली त्रैमासिक बैठक का पालन प्रतिवेदन पर चर्चा, पुलिस विभाग द्वारा दर्ज प्रकरणों एवं विशेष लोक अभियोजक के न्यायालीयन प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी.

भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए 31 तक आवेदन

दुर्ग. भारतीय वायु सेना भर्ती कार्यालय भोपाल द्वारा छत्तीसगढ़ के अविवाहित पुरूष एवं महिला आवेदकों से अग्निवीर वायु वर्ष-2026 के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. आवेदक वेब साइट पर 31 जुलाई को रात्रि 11 बजे तक ऑनलाईन आवेदन कर सकतें है. जिला रोजगार कार्यालय के उपसंचालक से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे आवेदक जिनका जन्म 2 जुलाई 2005 एवं 2 जनवरी 2009 के बीच हुआ है और जो 10+2 या समकक्ष परीक्षा विज्ञान समूह (गणित, भौतिकी एवं अंग्रेजी) में किसी मान्यता प्राप्त केन्द्रीय, राज्य या केन्द्र शासित राज्य बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ जिसमें अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक हो, 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स इजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रानिक्स, आटोमोबाईल, कम्प्यूटर साइंस, इन्स्ट्रूमेंटेशन टैक्नोलॉजी, इर्न्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी) मान्यता प्राप्त बोर्ड, राज्य अथवा केन्द्र शासित राज्य से 50 प्रतिशत अंकों के साथ तथा जिसमें इन्टरमिडिएट मैट्रिकुलेशन में अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक हो /02 वर्षीय व्यावसायिक कोर्स या इन्टरमिडिएट मेट्रिकुलेशन में अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ जिसमें अंग्रेजी विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक हो तथा जो छत्तीसगढ़ का निवासी है ऑनलाईन पंजीयन करवा सकते है. आवेदन के समय आवेदक अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी, फोटोग्राफ एवं निवास प्रमाण पत्र के साथ रोजगार कार्यालय में कार्यालयीन समय में उपस्थित हो सकतें है. (Durg-Bhilai News Update)

अमानक साइलेंसर, प्रेशर हॉर्न की बिक्री पर सख्ती

भिलाई. सड़क दुर्घटनाओं और यातायात बाधित करने वाले वाहन उपकरणों की रोकथाम के लिए यातायात पुलिस ने बुधवार को दुर्ग-भिलाई क्षेत्र के ऑटो पार्ट्स व कार एसेसरी व्यापारियों की बैठक ली. नेहरू नगर यातायात मुयालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) ऋचा मिश्रा ने व्यापारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे अमानक मॉडीफाई सायलेंसर, प्रेशर हॉर्न, ब्लैक फिल्म और फैंसी लाइट जैसे उपकरणों की बिक्री से परहेज करें. उन्होंने कहा कि दोपहिया और चारपहिया वाहनों में रंग-बिरंगी फैंसी लाइट, फॉग लाइट और तेज आवाज वाले सायलेंसर व प्रेशर हॉर्न लगाने से सड़क दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती हैं. तेज आवाज से वाहन चालकों का ध्यान भटकता है और वे असंतुलित होकर हादसे का शिकार हो सकते हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि चारपहिया वाहनों में काली फिल्म का इस्तेमाल आपराधिक गतिविधियों में भी किया जाता है, इसलिए उसकी बिक्री नहीं होनी चाहिए. पुलिस सायरन और मोनो लाइट जैसी सामग्री की बिक्री पर भी रोक लगाने की समझाइश दी गई.

नियमों का उल्लंघन किया तो होगी कार्रवाई

बैठक में उपस्थित व्यापारियों ने पुलिस के इस प्रयास का समर्थन करते हुए ऐसी सामग्रियों की बिक्री बंद करने का भरोसा दिया. साथ ही, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में हरसंभव सहयोग करने की की बात कही. एएसपी ने कहा कि दुकान के सामने या सड़क किनारे वाहन खड़ी कर मरमत कार्य न करें, ताकि यातायात व्यवस्था में किसी तररह का अवरोध उत्पन्न न हो.

ये भी पढ़ेः Bilaspur News Update: निगम का 197 लोगों पर लगाया जुर्माना… दिल्ली की सीएम से मिले तोखन… मोदी की गारंटी पूरा करने फेडरेशन का प्रदर्शन