दुर्ग। हाथ ठेला खरीदी में कथित भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस के पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है. मामले में निगम के नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले ने कलेक्टर से शिकायत की है, जिसमें जेम पोर्टल से भिलाई, रिसाली और दुर्ग नगर निगम में अलग-अलग दरों पर खरीदी की शिकायत की गई है, जबकि जेम पोर्टल में दर एक ही रहती है.

यह भी पढ़ें : CG Morning News: मुख्यमंत्री निवास में जनदर्शन आज, 2 दिवसीय गोवा दौरे पर रवाना होंगे CM साय, छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे सचिन पायलट, नगर निगम MIC की बैठक आज शाम…

शिकायत में कहा गया है कि 15वें वित्त आयोग के माध्यम से तीनों नगर निगमों में भिलाई, रिसाली और दुर्ग नगर निगम में हाथ ठेला खरीदी माध्यम से की गई. परंतु तीनों निगमों में हाथ ठेला भिलाई में 7859 रुपये, रिसाली में 8000 रुपये और दुर्ग में 13011 रुपये में खरीदी गई, जबकि जेम पोर्टल से की गई खरीदी का रेट लगभग एक समान रहता है. दुर्ग जिले के तीनों नगर निगमों में दर का इतना बड़ा अंतर समझ से परे है. वहीं मामले में खरीदी से जुड़े निगम के अधिकारियों का कहना है कि जेम पोर्टल से खरीदी में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं है.

कांग्रेस पार्षद दल का कहना है कि दुर्ग नगर निगम में जो हाथ ठेला खरीदी गई है उसका वजन और साइज भिलाई, रिसाली निगमों से अलग है. रिसाली निगम में 140 लीटर क्षमता और 470 किलोग्राम वजन के ठेले उपलब्ध हैं. इसके मूल्य में भी बड़ा अंतर है. जिसमें ये प्रतीत होता है कि इस खरीदी में बहुत बड़ी गड़बड़ी की गई है. वहीं दूसरी ओर निगम के अधिकारियों का कहना है कि जेम पोर्टल में क्वालिटी तथा स्पेसिफिकेशन के अनुसार अलग-अलग रेट निर्धारित होते हैं. यह भी माना नहीं जा सकता है.

कांग्रेस पार्षद दल के अध्यक्ष धीरज बाकलीवाल, नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले, पूर्व सभापति राजेश यादव सहित पार्षद दीपक साहू, भोला महोरिया, ललित भारद्वाज, जनार्दन नागर, गिरीश उमरे, विजय शर्मा, सुषील साहू ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच किया जाना चाहिए. अन्यथा कांग्रेस पार्षद दल द्वारा निगम का घेराव किया जाएगा.

कल्याण महाविद्यालय के प्राचार्य से बदतमीजी, मुख्य आरोपी को नहीं मिली जमानत

भिलाईनगर। कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य कक्ष में घुसकर शासकीय संपत्ति को तोड़ फोड़ कर उत्पात मचाने वाले मुख्य आरोपी नितेश गुप्ता उर्फ निक्कू निवासी कोहका सुपेला को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इस मामले में उसे जमानत नहीं मिल पायी है. वहीं मामले में अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है.

भिलाईनगर थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि कल्याण महाविद्यालय के प्राचार्य ने थाना भिलाई नगर में शिकायत दर्ज करायी थी कि 9 दिसंबर को कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर 7 भिलाई नगर में प्राचार्य कक्ष में परीक्षा का फॉर्म परीक्षण और हस्ताक्षर का कार्य चल रहा था तभी महाविद्यालय के पूर्व छात्र आकाश कनोजिया, दीपक पाल, आनंद यादव, नितेश गुप्ता, आरोपी काली भीम पटेल, अंशुल शर्मा एवं अन्य छात्र एकत्रित होकर महाविद्यालय के अंदर अनधिकृत रूप से प्रवेश कर अश्लील गाली-गलौज करते हुए प्राचार्य के टेबल पर रखे शासकीय दस्तावेज को उठाकर फेंक दिए.

दस्तावेज फाड़कर स्याही डालकर खराब कर दिए थे. इससे शासकीय दस्तावेज की क्षति हुई. वहीं शासकीय संपत्ति को क्षतिग्रस्त कर नुकसान पहुंचाया गया था. प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर में धारा 191(2), 221, 296, 324(1) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी. इस प्रकरण में आकाश कनोजिया सहित 3 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है. भिलाईनगर थाना प्रभारी वर्मा ने बताया कि मामले में गिरफ्तार नितेश गुप्ता उर्फ निक्कू निवासी कोहका सुपेला को गिरफ्तार किया गया था लेकिन उसे जमानत नहीं मिली है.

रुआबांधा बस्तीवासी सी ब्लाक के विरोध में बेमुद्दत धरने में बैठे

भिलाईनगर। रुआबांधा बस्ती में गृह निर्माण मंडल द्वारा बनाए जा रहे सी ब्लाक का पुरजोर विरोध स्थानीय बस्ती में रहने वाले सैकड़ों लोगों द्वारा विगत दो दिनों से किया जा रहा है. निवासरत लोगों ने कहा कि तीन पीढ़ी यहां रहती आई है. उन्हें बेदखल कर खाली कराया जा रहा है. खेल मैदान, आवास, साप्ताहिक बाजार, मंदिर सुरक्षित रखने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा मकान बनाने की तैयारी की जा रही है. लगभग 60 से ज्यादा लोगों को नोटिस देकर मकान, दुकान खाली करने एवं पट्टे के दस्तावेज होने पर गृह निर्माण मंडल के ऑफिस में जमा करने कहा गया है. मंडल ने उस जगह को घेरने का कार्य शुरू कर दिया है. लोगों ने कहा कि रोज कमाने खाने वाले परिवार को बेदखल कर बहुमंजिला इमारत बनाने की तैयारी की जा रही है. साप्ताहिक बाजार में लगभग 500 से ज्यादा परिवार छोटे-बड़े व्यापार कर अपना घर चला रहे हैं, ऐसे परिवार पर सड़क पर आ जाएंगे.

ठीक से गाड़ी चलाने कहा तो युवक ने बुजुर्ग की कर दी हत्या

छावनीनगर। छावनी थाना अंतर्गत बुढ़वार की शाम एक दुपहिया वाहन चालक को ठीक से गाड़ी चलाने की सलाह देना बुजुर्ग को महंगा पड़ गया. आवेश में आकर युवक ने बुजुर्ग को हाथ मुक्के से जमकर पिटाई कर दी. इसके कारण बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि मृतक के साथी को चोट आई है. सूचना मिलते ही छावनी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

छावनी सीएसपी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार शाम 6 बजे छावनी थाने को सूचना मिली कि आजाद मोहल्ला कैम्प-1 निवासी विक्रम राय (66 वर्ष) एवं सुनील राय एक ही बाइक पर लिंक रोड कैम्प 2 से गुजर रहे थे. इसी दौरान सामने से दुपहिया वाहन में एक युवक भी चल रहा था. इसी दौरान विक्रम राय ने युवक को वाहन को संभाल कर ठीक से चलाने की समझाइश दी गई, ताकि सड़क पर चल रहे अन्य वाहनों का सामना न करना पड़े. परंतु यह समझाइश बुजुर्ग को इतनी महंगी पड़ गई कि आरोपी ने बुजुर्ग का रास्ता रोककर उसके साथ हाथ मुक्के से जमकर मारपीट कर दी. बीच-बचाव करने पर सुनील राय को भी मारा.

इस विवाद में विक्रम राय की मौत हो गई, जबकि सुनील राय को चेहरे पर गंभीर चोट आई. घटना की सूचना मिलते ही छावनी पुलिस मौके पर पहुंची और फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी. मामले में बाद आरोपी सुकांत उर्फ चिरागन सोनकर (19 वर्ष) निवासी रोड कैम्प दो को तत्काल हिरासत में ले लिया. छावनी पुलिस इस मामले में अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है.

आर्य समाज मंदिर सेक्टर 6 का वार्षिक उत्सव आज से

भिलाईनगर। आर्य समाज मंदिर सेक्टर 6 भिलाई में वार्षिक उत्सव 08 से 11 जनवरी तक त्रिदिवसीय आयोजन किया जा रहा है. 8 जनवरी को शाम 5.30 बजे कार्यक्रम शुरू होगा. इस अवसर पर हरिद्वार मनीषी आचार्य सत्य व्रत, भजन उपदेशक कंचन कुमार दिल्ली से, वेद पाठ ब्रह्मचारी गुरुकुल आश्रम सन्नावरा से आएंगे. यह जानकारी वैदिक विद्वान अनूप शर्मा एवं धर्माचार्य पंडित अनिल शर्मा ने दी. समापन 11 जनवरी दिन रविवार को होगा.

साइबर ठगी करने वाले आरोपी को मिली सजा

दुर्ग। ऑनलाइन ठगी करते हुए बैंक खाते का उपयोग साइबर ठगी में करने वाले आरोपी को कोर्ट ने सजा दी है. प्रथम अपर न्यायाधीश दुर्ग शेष अग्रवाल की कोर्ट ने आरोपी मोहम्मद रफीक को धारा 317 (2) के तहत 3 वर्ष सश्रम कारावास, 13000 रुपए अर्थदंड, धारा 61 (2) के तहत 3 वर्ष सश्रम कारावास 13000 रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है. दोनों सजा साथ-साथ चलेगी. अभियोजन पक्ष की ओर से अपर लोक अभियोजक पंकज देवांगन ने पैरवी की थी. रायपुर नाका केजोलिया मस्जिद के पास वार्ड नंबर 47 निवासी मोहम्मद रफीक ने 15 अगस्त 2024 को उसके अकाउंट में पंजाब नेशनल बैंक स्टेशन रोड के खाते में 25-25 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर कर एक अन्य व्यक्ति से ऑनलाइन ठगी करते हुए प्राप्त राशि को अपने पास रखा था. आरोपी ने साइबर फ्रॉड कर दो व्यक्तियों के खाते से पैसा प्राप्त किया था. उक्त राशि को ऑनलाइन साइबर ठगी की रकम प्राप्त करने में कर रहा था. शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने जांच की थी.

सांस्कृतिक भवन में संचालित होगा फिजियोथेरेपी महाविद्यालय

भिलाईनगर। वैशाली नगर जोन दो अंतर्गत वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए सर्व सुविधा युक्त सांस्कृतिक भवन निर्माण किया गया है. यहां कई वैवाहिक कार्यक्रम एवं अन्य आयोजन हुए हैं. अब इस भवन को शासकीय फिजियोथेरेपी महाविद्यालय दुर्ग को किराए में देने की तैयारी की जा रही है.

इतना ही नहीं महापौर नीरज पाल एवं परिषद के सदस्यों ने सामान्य सभा की बैठक में किराए में दिए जाने लाए गए प्रस्ताव को स्वीकृति भी दिलाई है. उक्त भवन को 1 लाख रुपए मासिक किराए पर दिया जा रहा है. इसके पूर्व कांग्रेस सरकार ने सांस्कृतिक भवन में बीपीओ सेंटर संचालक लिए प्रस्तावित किया था, परंतु वर्तमान में बीपीओ संचालन स्थगित किया गया. इसके स्थान पर शासकीय फिजियोथेरेपी महाविद्यालय दुर्ग को फिजियोथेरेपी शिक्षा के विस्तार एवं स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में वृद्धि के लिए दिया जाना प्रस्तावित रखा है. नियम शर्तों पर देने के लिए प्रकरण महापौर परिषद के समक्ष लाया गया जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया है.

मुखबिरी करने के शक में मारा चाकू, दो आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। पुलिस के लिए मुखबिरी करने की बात को लेकर युवक पर दो आरोपियों ने धारदार चाकू से वार कर दिया. घायल को तुरंत जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया. वहां से समुचित इलाज के लिए उसे मेकाहारा अस्पताल रायपुर ले जाकर भर्ती किया गया है. मोहन नगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों सागर शर्मा एवं विकास सिंधौर को गिरफ्तार कर लिया है.

मोहन नगर थाना प्रभारी केशव कोसले ने बताया कि प्रार्थिया सुधा देवी निवासी आशा नगर दुर्ग ने शिकायत दर्ज कराई कि वह ड्राई, पोछा साफ सफाई करने का काम करती है. 6 जनवरी को दोपहर करीब 3 बजे किसी व्यक्ति ने उसे फोन कर बताया कि उसके बेटे राहुल को आरोपियों ने चाकू मार दिया है, और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए हुए हैं. जब प्रार्थिया जिला अस्पताल पहुंची तब उसके बेटे की स्थिति गंभीर थी. उसे मेकाहारा रायपुर ले जाया गया, जहां उसका ऑपरेशन किया गया. घायल की हालत खतरे से बाहर है.

राहुल ने पुलिस को बताया कि आरोपी सागर शर्मा ने उसे रजत होम के पास हरी नगर में बुलाया. वहां राहुल अपने साथी शिक्षक के साथ होम पर गया था. वहां सागर शर्मा अपने दोस्त विक्की उर्फ विकास सिंधौर के साथ खड़ा हुआ था. दोनों मिलकर राहुल से कहने लगे कि वह पुलिस को हमारी मुखबिरी करता है. आज तुम्हारी शिकायत ठीक कर देंगे. यह कहकर विकास ने उसे पीछे से पकड़ लिया एवं सागर ने हत्या करने की नियत से अपने पास रखे धारदार चाकू से पेट में वार कर दिया. इससे राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग निकले.

लूट के आरोपी को 7 वर्ष का सश्रम कारावास

दुर्ग। चाकू का डर दिखाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को कोर्ट ने सजा दी है. जिला सत्र न्यायाधीश के विनोद कुंज की कोर्ट ने आरोपी रवि कुमार यादव को धारा 397 के तहत 7 वर्ष सश्रम कारावास, 500 रुपए अर्थदंड, धारा 341 के तहत एक माह साधारण कारावास 500 रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है. अभियोजन पक्ष की ओर से लोक अभियोजक नीरज दुबे ने पैरवी की थी. 11 अगस्त 2023 को दोपहर को पेट्रोल पंप नगर में टहल कर काम करने वाला अमित क्षेमे बंजाकर अपने टीवीएस जुपिटर सीजी 07 सी 3344 पर अपने दोस्त के साथ टहल रहा था. टाउनशिप आर्यन स्कूल के पास सुनसान जगह पर आरोपी रवि कुमार यादव निवासी पटरी पार दुर्ग ने चाकू दिखाकर करीब 28 से रुपये लेकर रोक दिया और रुपये रखे बैग को लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद आरोपी ने प्रार्थी के जेब से करीब 1400 रुपए और उसके मोबाइल को लूट लिया था.

घर में अचानक लगी आग

दुर्ग। बुधवार की सुबह लगभग 4 बजे मोहन नगर थाना अंतर्गत पीड़िता के घर में आग लग गई. सूचना मिलते ही अग्निशमन टीम एक फायर वाहन के साथ मौके पर पहुंची और टीम ने आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण अज्ञात है. मोहन नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक सुबह मोहन नगर निवासी सायरा बानो के घर में अचानक आग लग गई. जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन एवं दमकल विभाग के अग्निशमन अधिकारी गौरव सिंह के निर्देश पर अग्निशमन टीम में शामिल शरद प्रधान, नागेश, धर्मेंद्र, चंद्रशेखर, दीपक एवं राहुल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया. एक गाड़ी पानी की मदद से आग को नियंत्रित किया गया. आसपास के घरों में आग को पहुंचने से रोक लिया गया.